Saturday , April 5 2025
Breaking News

मैं तो हूं राधा श्याम की, इतना सुनते ही बौखलाये पति ने पहले पत्नी और फिर बच्चों को गोली मारी

सहारनपुर सहारनपुर हत्याकांड में आरोपी ने चौंकाने वाला राज खोला है। उसने कहा कि पत्नी के अवैध संबंध थे।  जिस युवक से पत्नी का संबंध है, उसे श्याम कहकर बुलाती है। कई बार पत्नी को रोका कि यह भजन न गाए, लेकिन वह बार-बार भजन गा रही थी। इसको लेकर बहस हो गई।

सहारनपुर के सांगाठेड़ा में पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारने वाले आरोपी बाप योगेश ने पुलिस को जो बताया वह बेहद हैरान कर देने वाला है। बताया कि उसकी पत्नी नेहा भजन गा रही थी कि मैं तो हूं राधा श्याम की। इतना सुनते ही वह बौखला गया और सबसे पहले पत्नी और फिर बच्चों को गोली मारी। क्योंकि उसकी पत्नी का जिससे संपर्क था उसे श्याम कहकर बुलाती थी।

दरअसल, इस जघन्य वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी योगेश को थाने लेकर जाकर पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बताया कि वह सुबह से घर पर ही था। उसकी पत्नी नेहा सुबह से बार-बार भजन गा रही थी कि मैं तो हूं राधा श्याम की।

बार-बार भजन गा रही थी नेहा 
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का जिस युवक से संपर्क है वह गांव का ही रहने वाला है। आरोपी को लगा कि यह भजन उसे सुनाकर श्याम के लिए गा रही है। कई बार पत्नी को रोका कि यह भजन न गाए, लेकिन नेहा बार-बार भजन गा रही थी। इसी भजन को लेकर दोपहर करीब दो बजे उनके बीच बहस हो गई थी।
योगेश ने चारों को मार दी गोली
इसी दौरान तैश में आकर आरोपी योगेश ने एक के बाद एक चारों को गोली मार दी। आरोपी के अंदर इतना गुस्सा था कि सभी के सिर में गोली मारी गई, जिससे बचने की कोई उम्मीद ही न रहे।
कौन है श्याम, आरोपी की कहानी या फिर हकीकत 
आरोपी ने पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद जो बातें बताई, पुलिस ने उस पर भी जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि यह श्याम कौन है। आरोपी ने कहानी बनाई है या फिर उसने सच्चाई बताई है। हालांकि आरोपी ने श्याम का असली नाम भी पुलिस को बताया है। पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी।
मम्मी का सपोर्ट करते थे बच्चे, इसलिए मारा 
पुलिस पूछताछ में जब आरोपी से पूछा गया कि उसका विवाद तो पत्नी नेहा के साथ था, फिर तीन मासूम बच्चों को मौत के घाट क्यों उतारा। इस पर आरोपी ने बताया कि तीनों बच्चे अपनी मम्मी का सपोर्ट करते थे। जब भी दोनों के बीच झगड़ा होता था तब बच्चे कहते थे कि पापा आप गलत हो, मम्मी सही है। इसी वजह से गुस्से में आकर उन्हें भी गोली मार दी।

पत्नी बैठी हुई थी, तब ऊपर से सिर में मारी गोली
देर रात तक पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपनी पत्नी नेहा के सिर में ऊपर की तरफ से गोली मारी थी, जो उसके कान के पास से निकल गई। आशंका है कि गोली उस समय मारी गई जब पत्नी नीचे बैठी हो और आरोपी खड़ा हो। यह भी आशंका जताई जा रही है कि नेहा आरोपी के पैर पकड़कर गुहार लगा रही हो और तभी आरोपी ने गोली मार दी। हालांकि इस बिंदू पर पुलिस जांच कर रही है। इसके अलावा तीनों बच्चों को कनपटी पर गोली मारी गई। यह भी सामने आया है कि आरोपी ने पत्नी और दोनों बेटों को बाहर के कमरे में गोली मारी और बेटी दूसरे कमरे की चौखट के पास पड़ी हुई थी।