Thursday , April 3 2025
Breaking News

भारत अमेरिकी सामान पर लगने वाले टैरिफ को कम करेगा: ट्रंप के बयान ने बढ़ाई चिंता

वॉशिंगटन भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर को लेकर ट्रंप ने कहा कि यह शानदार देशों का समूह है, जो उन देशों का मुकाबला करेगा, जो हमारे व्यापार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर पर बीते महीने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर भी अहम बातचीत हुई थी।

भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर को लेकर ट्रंप ने कहा कि यह शानदार देशों का समूह है, जो उन देशों का मुकाबला करेगा, जो हमारे व्यापार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर पर बीते महीने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर भी अहम बातचीत हुई थी।

ट्रंप के बयान ने बढ़ाई चिंता
ट्रंप ने कहा कि ‘मुझे भारत से सिर्फ ये समस्या है कि वह दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है। मेरा मानना है कि वे टैरिफ कम करेंगे, लेकिन 2 अप्रैल से हम भी उन पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे, जितना वे लगाते हैं।’ गौरतलब है कि ट्रंप पहले ही एलान कर चुके हैं कि 2 अप्रैल से वे भी व्यापार सहयोगी देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाएंगे। भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर को लेकर ट्रंप ने कहा कि यह शानदार देशों का समूह है, जो उन देशों का मुकाबला करेगा, जो हमारे व्यापार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर पर बीते महीने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर भी अहम बातचीत हुई थी।

भारत पर बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलने का आरोप लगा चुके हैं ट्रंप
गौरतलब है कि ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में भी कहा था कि भारत टैरिफ कम करने के लिए राजी हो गया है। हालांकि भारत के वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने बीती 10 मार्च को संसदीय समिति के समक्ष कहा था कि अभी भी भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर बातचीत हो रही है और अभी इसे लेकर कोई आम सहमति नहीं बनी हैं। ट्रंप, भारत पर बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलने का आरोप लगाते रहे हैं और इसे पक्षपाती बता चुके हैं। ट्रंप पूर्व में भारत को टैरिफ किंग भी कह चुके हैं।