Wednesday , March 19 2025
Breaking News

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से: देखे सभी टीमों के स्क्वॉड संभावित.11 और उस टीम के पूरे शेड्यूल

नई दिल्ली

आईपीएल शुरू होने से पहले हम आपको सभी टीमों के स्क्वॉड, संभावित-11 (इम्पैक्ट प्लेयर को जोड़कर 12) और उस टीम के पूरे शेड्यूल के बारे में बता रहे हैं…आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस साल 10 टीमों के बीच 13 स्थानों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 70 लीग राउंड और चार प्लेऑफ के मुकाबले होंगे। फाइनल समेत प्लेऑफ के सभी मुकाबले 20 से 25 मई तक हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे।

हैदराबाद 20 मई, 2025 और 21 मई को क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा। इसके बाद कोलकाता 23 मई, 2025 को क्वालिफायर 2 की और 25 मई को फाइनल की मेजबानी करेगा। आईपीएल 2025 में कुल 12 डबल हेडर्स हैं। डबल हेडर वाले दिन पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से और दूसरा मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। आईपीएल शुरू होने से पहले हम आपको सभी टीमों के स्क्वॉड, संभावित-11 (इम्पैक्ट प्लेयर को जोड़कर 12) और उस टीम के पूरे शेड्यूल के बारे में बता रहे हैं…मुंबई इंडियंस
खिलाड़ियों की संख्या: 23/25 (8 विदेशी)
कप्तान: हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस का भारतीय खिलाड़ियों का दल मजबूत है, लेकिन उन्होंने कई अपरिपक्व विदेशी खिलाड़ी चुने। ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सैंटनर के अलावा अन्य छह खिलाड़ी ऐसे हैं जो या तो चोट से ग्रसित रहे हैं या फिर वे आईपीएल में नियमित तौर पर खेलने वाले खिलाड़ी नहीं रहे हैं। इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स और तेज गेंदबाज रीस टॉपले लीग में काफी अनुभवहीन हैं, जबकि न्यूजीलैंड के बेवन-जॉन जैकब्स और दक्षिण अफ्रीका के रेयान रिकेल्टन पहली बार आईपीएल खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स और अफगानिस्तान के स्पिनर अल्लाह गजानफर के चोटिल होने पर बाहर होने की वजह से टीम को पहले ही दो झटके लग चुके हैं। इनकी जगह मुजीब उर रहमान और कॉर्बिन बॉश को शामिल किया गया है।

चेन्नई सुपर किंग्स
खिलाड़ियों की संख्या: 25/25 (7 विदेशी)
कप्तान: ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई ने आर अश्विन को 10 सीजन बाद वापस खरीद लिया। अश्विन ने आखिरी बार 2015 में उनके लिए खेला था और अब वह रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर स्पिन की कमान संभालेंगे। उन्होंने नूर अहमद को जोड़कर अपने स्पिन आक्रमण को और मजबूत किया। इसके अलावा उन्होंने ऑलराउंडर और तेज गेंदबाजों की खरीदारी की। उन्होंने राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, दीपक हुड्डा और श्रेयस गोपाल जैसे खिलाड़ियों को भी खरीदा है जिनके आईपीएल करियर को पुनरुत्थान की जरूरत है।

चेन्नई सुपर किंग्स
खिलाड़ियों की संख्या: 25/25 (7 विदेशी)
कप्तान: ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई ने आर अश्विन को 10 सीजन बाद वापस खरीद लिया। अश्विन ने आखिरी बार 2015 में उनके लिए खेला था और अब वह रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर स्पिन की कमान संभालेंगे। उन्होंने नूर अहमद को जोड़कर अपने स्पिन आक्रमण को और मजबूत किया। इसके अलावा उन्होंने ऑलराउंडर और तेज गेंदबाजों की खरीदारी की। उन्होंने राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, दीपक हुड्डा और श्रेयस गोपाल जैसे खिलाड़ियों को भी खरीदा है जिनके आईपीएल करियर को पुनरुत्थान की जरूरत है।

सनराइजर्स हैदराबाद
खिलाड़ियों की संख्या: 20/25 (7 विदेशी)
कप्तान: पैट कमिंस

हैदराबाद के पास एक विस्फोटक शीर्ष पांच बल्लेबाजी क्रम है। इसके अलावा उनका गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत दिख रहा है। इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर या आईपीएल में या फिर घरेलू क्रिकेट में विकेट लेते रहे हैं। हालांकि, लोअर ऑर्डर या फिर कहें ऑलराउंडर में टीम थोड़ी कमजोर दिख रही है। उनके बैकअप विदेशी खिलाड़ी- कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर और ईशान मलिंगा ने पहले कभी आईपीएल नहीं खेला है। हालांकि, पिछले सीजन टीम 250+ स्कोर तक बना रही थी। इतने स्कोर के बाद गेंदबाजी औसत भी रहे तो चलता है, क्योंकि सामने वाली टीम मनोवैज्ञानिक दबाव में होती है। शमी, कमिंस और हर्षल पटेल की तिकड़ी कमाल दिखा सकते हैं, वहीं टीम के पास विशेषज्ञ स्पिनर्स के अलावा कई पार्ट टाइमर्स भी हैं। ईशान किशन के आने से बल्लेबाजी और मजबूत हुई है और यह टीम इस सीजन 400 का आंकड़ा भी छू ले तो हैरानी नहीं होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद
खिलाड़ियों की संख्या: 20/25 (7 विदेशी)
कप्तान: पैट कमिंस

हैदराबाद के पास एक विस्फोटक शीर्ष पांच बल्लेबाजी क्रम है। इसके अलावा उनका गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत दिख रहा है। इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर या आईपीएल में या फिर घरेलू क्रिकेट में विकेट लेते रहे हैं। हालांकि, लोअर ऑर्डर या फिर कहें ऑलराउंडर में टीम थोड़ी कमजोर दिख रही है। उनके बैकअप विदेशी खिलाड़ी- कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर और ईशान मलिंगा ने पहले कभी आईपीएल नहीं खेला है। हालांकि, पिछले सीजन टीम 250+ स्कोर तक बना रही थी। इतने स्कोर के बाद गेंदबाजी औसत भी रहे तो चलता है, क्योंकि सामने वाली टीम मनोवैज्ञानिक दबाव में होती है। शमी, कमिंस और हर्षल पटेल की तिकड़ी कमाल दिखा सकते हैं, वहीं टीम के पास विशेषज्ञ स्पिनर्स के अलावा कई पार्ट टाइमर्स भी हैं। ईशान किशन के आने से बल्लेबाजी और मजबूत हुई है और यह टीम इस सीजन 400 का आंकड़ा भी छू ले तो हैरानी नहीं होगी।

लखनऊ सुपर जाएंट्स
खिलाड़ियों की संख्या: 24/25 (6 विदेशी)
कप्तान: ऋषभ पंत

लखनऊ ने ऋषभ पंत को आईपीएल नीलामी (27 करोड़ रुपये) में बिकने वाला सबसे महंगा खिलाड़ी बनाकर इतिहास रच दिया और उन्हें अपना कप्तान भी बनाया। लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने आक्रामक क्रिकेट शैली की बात की थी और उनके बल्लेबाजी क्रम में अगले सीजन यह शैली दिख सकती है। हालांकि, टीम में पंत के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाला कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं है। उनके पास अनुभवी भारतीय बल्लेबाजों की कमी है। अब्दुल समद अब तक अपनी क्षमता नहीं दिखा सके हैं। वहीं, आयुष बदोनी पिछले सीजन फ्लॉप रहे थे। विदेशी बल्लेबाजों में टीम के पास डेविड मिलर, एडेन मार्करम, पूरन, मार्श हैं, लेकिन इनमें से कोई चार विदेशी ही खेल सकेगा। हालांकि, टीम की गेंदबाजी बेहद मजबूत दिख रही है और उनके पास भारतीय विकल्पों का खजाना है। लखनऊ सुपर जाएंट्स
खिलाड़ियों की संख्या: 24/25 (6 विदेशी)
कप्तान: ऋषभ पंत

लखनऊ ने ऋषभ पंत को आईपीएल नीलामी (27 करोड़ रुपये) में बिकने वाला सबसे महंगा खिलाड़ी बनाकर इतिहास रच दिया और उन्हें अपना कप्तान भी बनाया। लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने आक्रामक क्रिकेट शैली की बात की थी और उनके बल्लेबाजी क्रम में अगले सीजन यह शैली दिख सकती है। हालांकि, टीम में पंत के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाला कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं है। उनके पास अनुभवी भारतीय बल्लेबाजों की कमी है। अब्दुल समद अब तक अपनी क्षमता नहीं दिखा सके हैं। वहीं, आयुष बदोनी पिछले सीजन फ्लॉप रहे थे। विदेशी बल्लेबाजों में टीम के पास डेविड मिलर, एडेन मार्करम, पूरन, मार्श हैं, लेकिन इनमें से कोई चार विदेशी ही खेल सकेगा। हालांकि, टीम की गेंदबाजी बेहद मजबूत दिख रही है और उनके पास भारतीय विकल्पों का खजाना है।

गुजरात टाइटंस
खिलाड़ियों की संख्या: 25/25 (7 विदेशी)
कप्तान: शुभमन गिल

गुजरात ने 12 मार्की खिलाड़ियों में से तीन जोस बटलर, मोहम्मद सिराज और कगिसो रबाडा को लेकर शानदार काम किया। प्रसिद्ध कृष्णा को खरीदकर टीम ने अपनी बॉलिंग लाइन अप मजबूत की। हालांकि, सबसे महत्वपूर्ण यह है कि ये खिलाड़ी फिट रहें, क्योंकि इन खिलाड़ियों के बैकअप टीम के पास नहीं हैं। बटलर, रबाडा और प्रसिद्ध हाल फिलहाल में चोट से ग्रसित रहे हैं। न तो बटलर और न ही रबाडा चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कुछ खास कर सके थे। बटलर पिछले सीजन भी फॉर्म में नहीं दिखे थे। टीम का भारतीय तेज गेंदबाजी बैकअप भी कमजोर है। उनके मध्य क्रम में स्टार खिलाड़ी नहीं है। मध्य क्रम में गुजरात को सिर्फ वॉशिंगटन सुंदर से काफी उम्मीदें होंगी।