Tuesday , March 18 2025
Breaking News

महाराष्ट्र में औरंगजेब का समर्थन करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, नागपुर में जो घटना घटी, वह दुर्भाग्यपूर्ण है: शिंदे

नागपुर नागपुर में भड़की हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। पुलिस ने शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। नागपुर पुलिस ने शहर में अशांति फैलाने के आरोप में 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।  हंसपुरी इलाके में एक और झड़प के बाद कई घरों और वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। सीएम फडणवीस, नागपुर से सांसद नितिन गडकरी समेत तमाम लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

महाराष्ट्र को मणिपुर बनाना चाहती है भाजपा

शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि भाजपा महाराष्ट्र को अगला मणिपुर बनाना चाहती है। जब नागपुर में हिंसा भड़की तो सीएमओ की तरफ से कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी गई।’

नागपुर हिंसा पर क्या बोले ओवैसी

नागपुर हिंसा पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा ‘बीते कुछ हफ्तों में, महाराष्ट्र के सीएम और अन्य मंत्रियों ने जो भी बयान दिए हैं, उन्हें शायद ये भी नहीं पता है कि सीएम और बतौर मंत्री क्या जिम्मेदारी है। एक मुगल बादशाह के पुतले फूंके जा रहे हैं, लेकिन उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो उन्होंने एक कपड़े पर कुरान की आयतें लिखीं और उसे जला दिया। पुलिस को इस बारे में बताया गया, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। इसके बाद हिंसा हुई। यह सरकार और खुफिया विभाग की असफलता है।’

50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंघल ने मंगलवार को बताया कि नागपुर शहर में हुई हिंसा के सिलसिले में 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है और पांच एफआईआर दर्ज की गई हैं। सोमवार शाम को मध्य नागपुर में हिंसा भड़क उठी, जिसमें पुलिस पर पथराव किया गया। यह अफवाह फैली कि मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र (छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित) को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान पवित्र पुस्तक को जलाया गया।

‘औरंगजेब का समर्थन करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने नागपुर हिंसा पर कहा कि ‘महाराष्ट्र में औरंगजेब का समर्थन करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि ‘नागपुर में जो घटना घटी, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस जांच कर रही है कि क्या यह सुनियोजित साजिश थी या नहीं। डीसीपी स्तर के चार अधिकारी हिंसा में घायल हुए। सीएम घटना की समीक्षा कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि कई लोग बाहर से आए। पेट्रोल बम फेंके गए। पुलिस पर हमले की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।’