बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री करीना कपूर खान लंबे समय के बाद मंच साझा करते नजर आए। इस दौरान दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए और बाद में कैमरे पर बातें करते भी पकड़े गए। करीना और शाहिद ने शनिवार को आईफा के 25वें संस्करण के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंच साझा किया। आपको बता दें, शाहिद और करीना सप्ताहांत में जयपुर में आयोजित हो रहे आईफा अवॉर्ड्स में मंच पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में शामिल हैं।
करीना से मिलने पर शाहिद ने क्या कहा?
शाहिद ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम आईफा पुरस्कार के लिए जयपुर आकर बहुत खुश हैं। इसके 25 साल पूरे हो रहे हैं, इसके लिए बहुत-बहुत बधाई। हम उत्साहित हैं। हम लोगों के सामने मंच पर प्रस्तुति देना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि हम आप सभी का मनोरंजन कर पाएंगे।’
करीना के साथ मंच साझा करने पर शाहिद ने कहा, ‘हमारे लिए, यह कोई नयी बात नहीं है…आज मंच पर मिले और हम लोग इधर-उधर मिलते रहते हैं, लेकिन हमारे लिए यह बिलकुल सामान्य बात है…अगर लोगों को अच्छा लगता है, तो यह अच्छा है।’
करीना ने कहा कि वह पुरस्कार समारोह में अपनी प्रस्तुति के जरिए अपने दिवंगत दादा और दिग्गज फिल्म निर्माता राज कपूर को श्रद्धांजलि देने का मौका मिलने से खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘‘मैं बहुत उत्साहित हूं। यह मेरे लिए एक भावुक करने वाला क्षण है। मुझे कल का बेसब्री से इंतजार है।’