Breaking News

देश की सरकार अगर साथ दे और पाकिस्तान से परमिशन मिले तो मैं वहां भी जाकर राम कथा सुनाना चाहता हूं: पंडित धीरेंद्र शास्त्री

गोपालगंज पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मुझे राजनीति से कोई लेना- देना नहीं है। कौन विधायक है? काैन सांसद है? मुझे पता नहीं। अगर कोई कहता है कि बिहार में चुनाव के पूर्व माहौल बिगाड़ रहे हैं, तो बंगाल को लुटते हुए, मणिपुर को जलते हुए मैं नहीं देख सकता हूं।

गोपालगंज के रामनगर मठ पर पिछले चार दिनों से चल रही हनुमंत कथा को सुनाने पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मोदी सरकार से बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा कि कहा कि देश की सरकार अगर साथ दे और पाकिस्तान से परमिशन मिले तो मैं वहां भी जाकर राम कथा सुनाना चाहता हूं। वैशाली जिले में प्रशासन से परमिशन नहीं मिलने पर बाबा ने कहा कि बिहार में इसके पहले भी कथा सुनाने आये थे। आज गोपालगंज में कथा कर रहे हैं। मुझे राजनीति से कोई लेना- देना नहीं है। कौन विधायक है? काैन सांसद है? मुझे पता नहीं। अगर कोई कहता है कि बिहार में चुनाव के पूर्व माहौल बिगाड़ रहे हैं, तो बंगाल को लुटते हुए, मणिपुर को जलते हुए मैं नहीं देख सकता हूं। हम देश में शांति, अमन कायम रहे व भारत विश्व गुरु बने ये चाहते हैं।

हम देश को बचाने के लिए जी रहे हैं
बागेश्वर धाम वाले बाबा ने कहा कि हम देश को बचाने के लिए जी रहे हैं। हम चुनाव लड़ने थोड़े ही आये हैं। मैंने अभी बागेश्वर में कार्यक्रम किया। अभी यूपी के मेरठ में चुनाव तो नहीं है। कुछ लोग बोल रहे तो उनको छोड़ेंगे भी नहीं। हिंदुत्व को जगाने के लिए जरूरत पड़ी, तो बिहार में ही मठ बना लेंगे। वे विरोध करते रहें, यह देश बाबर व औरंगजेब का नहीं है। यह देश राम-कृष्ण, सुभाष चंद्र बोस, चद्रशेखर आजाद, भगत सिंह का है।

हेलीकॉप्टर से बांका के लिए भरे उड़ान, शाम को लौटेंगे कथा स्थल 
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रामनगर कथा स्थल से हेलीकॉप्टर से बांका के लिए उड़ान भर कर वह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने बांका गए है। बांका के कार्यक्रम में शामिल होकर पुनः रामनगर मठ में आयोजित हनुमंत कथा में शाम को शामिल हो जाएंगे। बांका जाने के लिए कटेया थाना क्षेत्र के गौरा गांव के पास हेलीपैड बना था, जहां से वे बांका के लिए प्रस्थान कर गए।