बस्ती
अभिषेक कुमार दुबे की तहरीर पर बस्ती में केस दर्ज किया गया है। वीडियो में दिख रहा है किसी के पूछने पर आरोपी बोल रहा है सीएम योगी तो बम से उड़ाऊंगा। वायरल वीडियो और तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने के धमकी का एक वीडियो वायरल हुआ है। 11 सेकंड के वीडियो को संज्ञान में लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभिषेक कुमार दुबे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह सनातन धर्म सर्वोपरि नामक वाट्सएप ग्रुप पर जुड़े हैं।