अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में दूरियां आने की खबरें चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों तलाक लेने वाले हैं। इस तरह की खबरों पर गोविंदा के वकील ने चुप्पी तोड़ी है।
गोविंदा और सुनीता आहूजा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं। इस बीच अभिनेता के वकील ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए चौंकाने वाली बात कही है। उनके वकील ने कहा कि सुनीता ने छह महीने पहले ही तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी थी। हालांकि, फिलहाल दोनों के रिश्ते मजबूत हैं।