Thursday , March 6 2025
Breaking News

सुनीता ने छह महीने पहले ही तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी थी, हालांकि, फिलहाल दोनों के रिश्ते मजबूत हैं: वकील का बयान

अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में दूरियां आने की खबरें चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों तलाक लेने वाले हैं। इस तरह की खबरों पर गोविंदा के वकील ने चुप्पी तोड़ी है।

गोविंदा और सुनीता आहूजा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं। इस बीच अभिनेता के वकील ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए चौंकाने वाली बात कही है। उनके वकील ने कहा कि सुनीता ने छह महीने पहले ही तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी थी। हालांकि, फिलहाल दोनों के रिश्ते मजबूत हैं।

‘सुलझ गई हैं चीजें’
गोविंदा-सुनीता के तलाक की अफवाहों की खबरों के एक दिन बाद अभिनेता के वकील ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि गोविंदा और सुनीता का रिश्ता मजबूती से चल रहा है। ललित बिंदल गोविंदा के फैमिली फ्रेंड भी हैं। उन्होंने कहा कि सुनीता आहूजा ने लगभग छह महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी। हालांकि, बाद में चीजें सुलझ गईं और यह जोड़ी फिर से साथ रह रही है और दोनों के रिश्ते मजबूत हैं।
कहा- ‘ऐसी बातें होती रहती हैं, दोनों साथ ही रहेंगे’
वकील ने कहा, ‘नए साल पर हम नेपाल यात्रा पर गए थे। वहां पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। दोनों के बीच अब सबकुछ ठीक है’। उन्होंने आगे कहा, ‘इस तरह की बातें शादीशुदा जोड़ों के बीच होती रहती हैं, लेकिन वे मजबूत रिश्ते हैं हैं। हमेशा साथ रहेंगे’।

अलग-अलग रहने की बात की खारिज
ललित बिंदल ने इस बात को भी खारिज कर दिया कि गोविंदा और उनकी पत्नी अलग-अलग अपार्टमेंट में रहते हैं। उन्होंने बताया कि गोविंदा ने सांसद बनने के बाद अपने आधिकारिक इस्तेमाल के लिए यह बंगला खरीदा था और यह उस फ्लैट के ठीक सामने है, जिसमें वे अपनी शादी के बाद से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोविंदा कभी-कभी मीटिंग में शामिल होते हैं और कभी-कभी बंगले में सोते भी हैं। लेकिन, उनकी शादीशुदा जिंदगी सही है। वे और सुनीता साथ रहते हैं।

‘दोनों साथ ही रहेंगे, तलाक नहीं होगा’
सोशल मीडिया पर चल रहीं अफवाहों को लेकर वकील ने कहा कि पॉडकास्ट और कुछ जगहों पर सुनीता आहूजा की कही गई बातों को सुविधाजनक तरीके से उठाया जा रहा है। और इन्हें दोनों के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है। जैसे कि उन्होंने कहा कि, ‘मुझे गोविंदा जैसा पति नहीं चाहिए’। उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि उन्हें गोविंदा जैसा बेटा चाहिए। और जब उन्होंने कहा कि ‘गोविंदा अपने वैलेंटाइन के साथ हैं’, तो उन्होंने आगे यह भी कहा कि गोविंदा के लिए उनका काम ही वैलेंटाइन है। वकील ने कहा, ‘अफसोस कि लोग सिर्फ नेगेटिव बातें कर रहे हैं। मैं यह गारंटी देता हूं कि दोनों साथ ही रहेंगे। तलाक नहीं होने वाला’।