छतरपुर
रविवार को पीएम मोदी बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बागेश्वर धाम में हनुमान जी की पूजा की और बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास किया। इस दौरान धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इस अस्पताल में पीएम मोदी की मां के नाम से एक वॉर्ड होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को छतरपुर में कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास किया। इस अस्पताल का निर्माण बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेन्द्र शास्त्री करवा रहे हैं। पीएम ने बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास किया।
इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी को बालाजी की प्रतिमा भेंट की। पीएम मोदी के अलावा मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। कैंसर हॉस्पिटल के शिलान्यास के दौरान धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने पीएम मोदी को एक खास गिफ्ट दिया।