राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत छह दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को गुवाहाटी पहुंचे। इस दौरान वह सदस्यों से बातचीत करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श करेंगे।
आरएसएस के उत्तरी असम के मुख्य प्रवक्ता (प्रचार प्रमुख) किशोर शिवम ने कहा कि यह यात्रा देश के विभिन्न क्षेत्रों में भागवत के दौरे के तहत हो रही है। वह शनिवार को गुवाहाटी के बाहरी इलाके अमिनगांव में राष्ट्रीय सेविका समिति की बैठक में शामिल होंगे और अगले दिन एक अन्य बैठक में आरएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
भागवत का शहर में आरएसएस की दो शाखाओं की बैठकों में भाग लेने का भी कार्यक्रम है, जहां वे सामाजिक सद्भाव, नागरिक दायित्व, पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने जैसे समूह के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को लोकप्रिय बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श करेंगे। शिवम ने बताया कि आरएसएस प्रमुख संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और 26 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगे।