मुंबई । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक महंगाई को काबू में लाने और आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। सीतारमण ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मुद्रास्फीति कम होकर लगभग चार प्रतिशत के पास आ गई है। इसके परिणामस्वरूप रिजर्व बैंक लगभग पांच साल में पहली बार नीतिगत दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सका। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति प्रबंधन में आयातित मुद्रास्फीति से संबंधित पहलुओं पर काम भी शामिल है।
इस बीच, सीतारमण ने मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में चुनिंदा परियोजनाओं के घर खरीदारों को चाबियां सौंपी। लंबे समय से अटकी इन आवासीय परियोजनाओं को ‘किफायती और मध्यम आय वाले आवास के लिए विशेष व्यवस्था (स्वामी एक)निवेश कोष’ के तहत पूरा किया गया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह 50,000 घरों के पूरा होने का प्रतीक है। अवंत हिलवेज, विजन हाइट्स और शुभम ट्राइडेंट सहित अन्य परियोजनाओं के घर खरीदारों को कार्यक्रम में अपने-अपने घरों की चाबियां प्राप्त हुईं। वर्ष 2019 में स्थापित और भारतीय स्टेट बैंक समूह की कंपनी एसबीआई वेंचर्स लिमिटेड द्वारा प्रबंधित, स्वामी फंड का प्रायोजक वित्त मंत्रालय है।