Tuesday , February 18 2025
Breaking News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी को ‘भारत टेक्स’ में घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय कपड़ा उद्योग के खरीदारों को संबोधित करेंगे: गिरिराज

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी को यहां ‘भारत टेक्स’ में घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय कपड़ा उद्योग के खरीदारों को संबोधित करेंगे।

कपड़ा मंत्री ने बताया कि इस बार ‘भारत टेक्स’ में 6,000 विदेशी खरीदार हिस्सा ले रहे हैं जो पिछले साल की तुलना में दोगुना है। इससे यह दुनिया का सबसे बड़ा कपड़ा मेला बन गया है।

सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ 16 फरवरी को प्रधानमंत्री भारत मंडपम आएंगे और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय खरीदारों को संबोधित करेंगे।’’ ‘भारत टेक्स’ 14-17 फरवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें 5,000 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा लेंगे।

इसमें 110 से अधिक देशों के खरीदारों तथा 1,20,000 से अधिक आगंतुकों के शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें नीति निर्माता तथा उद्योग जगत के लोग शामिल होंगे।