दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज होने के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट 3 जारी किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह के निशाने पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल रहे। अब इसको लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से पलटवार किया गया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि अमित शाह ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है। उनकी भाषा और घोषणा को देखकर लगा कि वो दिल्ली चुनाव में हार रहे हैं। दिल्ली में कोई विजन नहीं है। इस बारे में कोई बात नहीं रखी गई है। 50 हजार नौकरी देने की बात कही है। ढाई करोड़ की जनसंख्या है और केवल 50 हजार नौकरी देने की बात कर रहे हैं। कोविड के दौरान और कोविड के बाद 12 लाख नौकरियां केजरीवाल ने दी है।
दिल्ली के पूर्व मंत्री सिसोदिया ने एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले पर कहा कि यह मामला अभी भी कोर्ट में है और वे ही अंतिम फैसला ले सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि शराब घोटाला मामला ‘अंतहीन सुरंग’ में है और बीजेपी जैसे-जैसे मामला अदालत के अंदर जा रहा था, उन्होंने अपनी ‘मनोहर कहानियाँ’ बनाईं।
गौरतलब है कि अमित शाह ने आज बीजेपी का संकल्प पत्र भाग 3 जारी किया। इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि मैं केजरीवाल जी को याद कराना चाहता हूं कि केजरीवाल जी दिल्ली की जनता आपकी उस विश्वप्रसिद्ध डुबकी की राह देख रही है कि कब आप डुबकी लगाओगे। केजरीवाल ने कहा था कि मैं, मेरी सरकार का कोई मंत्री सरकारी बंगला नहीं लेंगे। लेकिन इन्होंने बंगला लिया, यहां तक तो ठीक था, लेकिन 51 करोड़ से ज्यादा खर्च करके 4 बंगलों को एकसाथ मिलाकर इन्होंने एक शीश महल बना दिया। दिल्ली में केजरीवाल ऐसी सरकार चला रहे हैं, जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते हैं और फिर से झूठ के एक बहुत बड़े पुलिंदे और भोले से चेहरे के साथ जनता के सामने उपस्थित होते हैं। मैने अपने राजनीतिक जीवन में इतनी सफाई से झूठ बोलने वाला व्यक्ति नहीं देखा है।