संभल
संभल के रायसत्ती पुलिस चौकी में पूछताछ के लिए लाए गए एक युवक की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन समेत आसपास के लोग चौकी पहुंच गए। जब उन्होंने हंगामा काटा तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भाग निकले।
संभल के नखासा थाना क्षेत्र की रायसत्ती पुलिस चौकी में मोहल्ला खग्गू सराय निवासी इरफान की मौत हो गई है। युवक को किसी मामले में पुलिस पकड़ कर लाई थी। मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा कर दिया। युवक की मौत के बाद पुलिसकर्मी भी मौके से भाग गए।एएसपी मौके पर पहुंचे और शव अस्पताल भेजा है।
मृतक की पत्नी का कहना है कि पुलिस किस मामले में पकड़ने गई थी ये जानकारी नहीं दी। बल्कि धमकाते हुए पकड़ कर पुलिस चौकी ले गई। तबियत खराब होने का भी हवाला दिया तो दवाई नहीं खाने दी। कुछ देर में शव छोड़ कर पुलिसकर्मी भाग गए। लोगों ने बताया तो मौके पर पहुंचे।