अयोध्या अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर यूपी सरकार के कई मंत्री सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सहित कई नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। पार्टी प्रत्याशी ने पहले दो सेट में पूर्व सांसद लल्लू सिंह के साथ जाकर नामांकन दाखिल किया। इसके बाद दो सेट में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मिल्कीपुर उपचुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदेश सरकार के सातों मंत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
जीत के सारे रिकॉर्ड टूटेंगे, कमल खिलेगा
इस मौके पर यूपी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दावा किया है कि उपचुनाव में भाजपा जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस संविधान के मुद्दे पर पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी हैं। इन लोगों ने हमेशा ही कानून और संविधान का उल्लंघन किया है। कांग्रेस ने देश पर आपातकाल थोपा। यह दुर्भाग्य है कि जिस कांग्रेस ने मुलायम सिंह यादव को जेल में डाला सपा उन्हीं का समर्थन कर रही है। ये लोग अब अफवाह पैदा कर रहे हैं अफवाह एक बार चलती है बार-बार नहीं चलती है। ये लोग आम जनता के हकों पर डाका डालते रहे हैं। सरकारी खजानों पर डाका डाला अब जनता इनके झांसे में नहीं आएगी।
यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा ने नेता पुत्र को ही टिकट दिया है। जनता वंशवाद को नकार देगी और मिल्कीपुर में भाजपा एकतरफा जीत दर्ज करेगी। डबल इंजन की सरकार में सभी को विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है। गरीबों को पक्का घर, शौचालय, राशन और पक्की सड़क दी जा रही है। जनता सपा के परिवारवाद को नकार देगी और भाजपा की उपचुनाव में एक तरफा जीत होगी।