Sunday , February 23 2025
Breaking News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेमहाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के विधायकों से दोपहर के भोजन पर मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेमहाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के विधायकों से बुधवार को यहां दोपहर के भोजन पर मुलाकात की। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि यह बैठक आईएनएस आंग्रे सभागार में हुई।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), शिवसेना और उनके अन्य सहयोगी दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन के अधिकांश विधायक मौजूद थे। पिछले साल 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीट जीती थीं।