विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के कुछ मिनट बाद, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विकास पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि भाजपा नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए खुलेआम नकदी बांट रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि उन्होंने (भाजपा) अब जनता को सोने की चेन बांटना शुरू कर दिया है। उन्होंने दो कॉलोनियों में ऐसा किया है। उनके नेता खुलेआम कह रहे हैं कि वे दिल्ली के लोगों के वोट खरीदेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि मैं जनता से अपील करता हूं कि वे जो कुछ भी बांट रहे हैं उसे ले लें लेकिन अपना वोट न बेचें। पैसे, जैकेट, कंबल आदि बांटने वाले किसी भी व्यक्ति को वोट न दें। एक्स पर केजरीवाल ने लिखा कि गाली गलौज पार्टी वालों के पास बहुत बहुत पैसा हो गया है। अब इन्होंने अपने नेताओं को सोने की चैन बांटने को भेजी हैं। लेकिन इनके नेता बांट नहीं रहे। जो इनके दफ़्तर में जाकर इनसे लड़ता है, उसको चुप करने के लिए उसे दे देते हैं। आपको भी चैन चाहिए तो आप भी इनके दफ़्तर जाकर ले आइए। लेकिन अपना वोट मत बेचना। आपका वोट बेशक़ीमती है।
आप नेता ने आगे कहा कि आपका वोट आपका, आपके बच्चों का और देश का भविष्य तय करता है। जो पैसे और सोने की चैन दे रहा है, उसे किसी क़ीमत पर वोट मत देना। किसी को भी वोट दे देना लेकिन वोट ख़रीदने वाले को वोट मत देना। उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है इन बेईमानों को ये बताने का कि दिल्ली की जनता बिकाऊ नहीं है। इस देश का लोकतंत्र बिकाऊ नहीं है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि इनके नेता खुलेआम पैसा बाँटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन आदि बाँटते हैं, फ़र्ज़ी वोट बनवाते हैं, फिर भी एक FIR तक दर्ज नहीं होती। लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी जी के ख़िलाफ़ तुरंत FIR हो जाती है। आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के ख़िलाफ़ लड़ रही है। इस सड़े गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है, मिलकर साफ़ करना है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों उसी सड़े गले सिस्टम का हिस्सा हैं।