Monday , January 13 2025
Breaking News

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने‘जीवन रक्षा योजना’ का हवाला देते हुए कहा- समृद्ध दिल्ली के लिए कांग्रेस जरूरी है

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने सोमवार को “जीवन रक्षा योजना” का हवाला देते हुए इस बात पर जोर दिया कि समृद्ध दिल्ली के लिए कांग्रेस जरूरी है। यह योजना 5 फरवरी को होने वाले आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी द्वारा घोषित की गई है। जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा कि मिलेगी स्वास्थ्य सुरक्षा, होगी हर जरूरत पूरी, खुशहाल दिल्ली के लिए, कांग्रेस है जरूरी। जीवन रक्षा योजना: 25 लाख रुपए का मुफ्त इलाज।

एक अन्य ट्वीट में जयराम रमेश ने लिखा कि देश के भविष्य युवाओं के लिए कांग्रेस की युवा उड़ान योजना, युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप, हर महीने मिलेंगे 8,500 रुपए, होगी हर जरूरत पूरी, कांग्रेस है जरूरी। कांग्रेस ने 8 जनवरी को ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की, जिसमें प्रति परिवार 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर देने का वादा किया गया। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। गहलोत ने इस योजना को दिल्ली में “गेम चेंजर” बताया।

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा घोषित यह तीसरा प्रमुख चुनावी वादा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव सचिन पायलट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वित्तीय सहायता ‘युवा उड़ान योजना’ के तहत प्रदान की जाएगी और यह सहायता मुफ्त में नहीं है। पायलट ने कहा, ‘‘हम उन युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे, जो किसी कंपनी, कारखाने या संगठन में अपना कौशल दिखा सकते हैं। इन कंपनियों के जरिए उन्हें ये पैसे मिलेंगे। यह कोई ऐसी योजना नहीं है, जिसके तहत घर बैठे पैसे मिल जाएंगे।’’

 संवाददाता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन, पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र यादव और पार्टी की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के अध्यक्ष वरुण चौधरी भी मौजूद थे। पायलट ने कहा, ‘‘हम उन्हें कंपनियों या कारखानों में काम करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और उनकी मदद करेंगे। इसलिए हम कंपनियों के माध्यम से उन्हें यह धनराशि देने की कोशिश करेंगे। यह घर बैठे लोगों को भत्ता देने की योजना नहीं है।’’