बदायूं कातिलों से बचने के लिए महिला ने संघर्ष किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के सिर में सात तो बच्ची के सिर में तीन चोट के निशान मिले हैं। मीना के सीधे हाथ में भी चोट के निशान मिले हैं। दोनों शव चारपाई पर पड़े थे।
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हत्या से पहले मीना ने खुद को बचाने के लिए कातिल से काफी संघर्ष किया था। यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है। मीना के हाथ में खरोंच के निशान भी मिले हैं। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि घटना के दौरान मीना ने बचने की कोशिश की होगी। मीना के सिर में सात जगह चोट के निशान पाए गए हैं। वहीं तीन साल की मासूम कल्पना के सिर में तीन चोट के निशान आए हैं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक कातिल ने मीना के सिर पर तब तक प्रहार किया जब तक वह मर नहीं गई। उसके सिर पर छह से सात बार मुकरी मारी गई है। वहीं मासूम मुस्कान के सिर पर तीन बार मुकरी से प्रहार किया गया। सभी प्रहार सामने से किए गए हैं। इसके अलावा मीना के दाहिने हाथ पर खरोंच के निशान मिले हैं।