Sunday , January 12 2025
Breaking News

मेरठ सामूहिक हत्याकांड: एक और नया खुलासा…तंत्र.मंत्र, संपत्ति, अवैध संबंध और परिवार विवाद में हुई दंपती और तीन बेटियों की नृशंस हत्या

मेरठ मेरठ सामूहिक हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने शनिवार को भी दिनभर 32 लोगों से पूछताछ की। पुलिस को कई जानकारियां हाथ लगी हैं।

मेरठ में दंपती और तीन बेटियों की नृशंस हत्या तंत्र-मंत्र, संपत्ति, अवैध संबंध और परिवार विवाद में हुई है। नामजद मुख्य आरोपी नईम मौलाना शातिर अपराधी है और तंत्र-मंत्र करके लोगों से ठगी करता है। किठौर, रुड़की और लिसाड़ीगेट तक हत्याकांड का कनेक्शन है। नईम और उसके रिश्तेदार सहित तीन आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने तीनों के मोबाइल की कॉल डिटेल से काफी महत्वपूर्ण जानकारी जुटा ली। शनिवार दिनभर पुलिस ने परिवार के 32 लोगों से पूछताछ की।

तांत्रिक नईम मौलाना पर सबसे ज्यादा फोकस
हत्याकांड में किसकी, कितनी और क्या भूमिका है, इसका भी पता लगाया। परिवार के सदस्य का किससे क्या रिश्ता है और कितना किसके यहां पर आना जाना है, इसके बारे में पुलिस ने जानकारी जुटाई। हत्याकांड के पीछे मुख्य वजह क्या है, इसको लेकर परिवार के सदस्यों ने अलग-अलग कहानी पुलिस को बताई। इसमें सबसे ज्यादा फोकस तांत्रिक नईम मौलाना पर रहा।
रात में आठ घंटे गायब रहा मोइन
घटना वाले दिन रात में ही सुहेल गार्डन में मोईन के घर पर नईम का जाना। रात में आठ घंटे गायब रहना और फिर घटनाक्रम के बाद बेटे से मोबाइल पर बातचीत करने के बाद अपना मोबाइल बंद करके भाग जाने ने नईम पर शक गहराया है। नजराना और तसलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ जारी है।
बिंदू एक : तंत्र-मंत्र
तांत्रिक नईम तीन-चार साल से नासिक में ज्यादा रहता है। किठौर, रुड़की और लिसाड़ीगेट में उसका आना जाना लगा रहता है। परिवार, रिश्तेदार भी नईम को मौलाना कहकर ही बोलते है। एसएसपी के मुताबिक लिसाड़ीगेट में नईम ने तंत्र-मंत्र कर कई लोगों से ठगी की। नासिक में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होना बताया। उसके साथ एक रिश्तेदार रहता है, जिसको वह दत्तक पुत्र कहता है। तंत्र-मंत्र को उसने अपना पेशा बना लिया। दंपती के साथ एक साल, चार साल और आठ साल की मासूम बेटियों की हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र क्रिया भी हो सकती है। नशीला पदार्थ खिलाकर परिवार की हत्या होने का अंदेशा है। एसएसपी के मुताबिक पूछताछ में परिवार के एक सदस्य ने बताया कि नईम अक्सर कहता था कि बलि देकर बड़ा बना जाता है। उसके लिसाड़ीगेट के कई तांत्रिकों से संबंध है, जोकि तंत्र मंत्र करके लोगों को ठगते है।
Meerut Family Murder Case New Revelation Couple and Three Daughters Were Murdered in These Three Disputes

बिंदू दो: परिवार विवाद
किठौर निवासी नसीर का पहला निकाह 65 साल पहले हमीदन से हुआ, जिससे 5 बेटे सलीम, मोईन, कलीम, मोमिन, अमजद, चार बेटी है। नसीर ने दूसरा निकाह नजरीन से किया, जिससे दो बेटे नईम, तसलीम व दो बेटी है। दूसरा निकाह कर नसीर अपने परिवार के साथ करीब 40 साल पहले रुड़की में पुहाना कस्बा में शिफ्ट हो गए। मोईन ने भी तीन निकाह किए। तीसरी पत्नी आसमा था, जिसकी तीनों बेटियों के साथ मोईन डेढ़ महीने पहले ही लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में आकर बसे थे। मुख्य आरोपी नईम के चार निकाह हुए। एक पत्नी किठौर, दूसरी रुड़की, तीसरी लिसाड़ीगेट और चौथी नासिक महाराष्ट्र में होना बताया है। इनके अलावा निकाह के मामले में अन्य भाइयों व परिवार का भी कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड है। कई-कई निकाह होने और पैतृक संपत्ति का हिस्सेदारी को लेकर परिवार के लोगों में दूरी बनी है। एक दूसरे परिवार में शादी होने के चलते भी रिश्तों में भी खटास है।