Friday , January 10 2025
Breaking News

कैंसर से जूझ रहे सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान बबलू ने गोली मारकर आत्महत्या की

संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ से समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान बबलू ने कैंसर से पीड़ित हो कर लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। 51 वर्षीय मुजीबुर्रहमान लगभग 2 वर्षों से लीवर के कैंसर से पीड़ित थे, जिनका इलाज चल रहा था।
वजीरगंज पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से सर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर पुलिस बल मौके पर मौजूद है। जांच के साथ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। आत्महत्या से पहले मुजीबुर्रहमान बबलू ने एक वॉट्सएप ग्रुप में लिखा था कि आप सभी की मोहब्बत का बहुत-बहुत शुक्रिया। दुआओं में याद रखें। अलविदा!