Thursday , January 9 2025
Breaking News

सीएम यागी ने संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा और राजनीतिक बयानबाजी के बीच जिले में 46 साल पहले हुए दंगों की रिपोर्ट जिला प्रशासन से मांगी

लखनऊ संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा और राजनीतिक बयानबाजी के बीच जिले में 46 साल पहले हुए दंगों की रिपोर्ट जिला प्रशासन से मांगी गई है। इन दंगों की फिर से जांच होगी।

संभल में 1978 में हुए दंगे की जांच फिर से शुरू हो सकती है। विधानमंडल के हालिया शीतकालीन सत्र के दौरान विधान परिषद में पूछे गए सवाल के बाद एसपी मानवाधिकार के निर्देश पर गृह विभाग ने संभल जिला प्रशासन से सात दिन में रिपोर्ट तलब की है।

गृह विभाग के आदेश पर संभल जिला प्रशासन और पुलिस इस प्रकरण से जुड़े तथ्यों को जुटाकर रिपोर्ट देगा। जिसके बाद राज्य सरकार दंगे की दोबारा जांच का आदेश दे सकती है।बता दें कि शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संभल में 46 साल पहले हुए दंगे का जिक्र किया था। वहीं विधान परिषद में भाजपा के सदस्य श्रीश चंद्र शर्मा ने भी इस पर सवाल किया था। उन्होंने दंगे में सैकडों हिंदुओं की हत्या होने के बाद परिजनों को न्याय नहीं मिलने की बात कही थी।

मुख्यमंत्री योगी ने दिया था ये बयान
सीएम योगी ने विधानसभा में कहा था कि 1947 से लेकर अभी तक संभल में 209 हिंदुओं की जान दंगों के चलते गई है। संभल में 29 मार्च 1978 को दंगे में कई हिंदू मारे गए थे। घटना के 46 साल बाद अभी तक किसी को सजा नहीं मिली।

दो महीने लगा था कर्फ्यू
संभल में वर्ष 1978 का दंगा 29 मार्च को हुआ था। इस दंगे में शहर जल उठा था। जिसके बाद दो महीने तक कर्फ्यू लगा रहा जिसके बाद 169 मुकदमे दर्ज किए गए थे। इसमें तीन मुकदमे पुलिस की ओर से दर्ज हुए थे।