प्रगति यात्रा के दौरान रविवार को सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे। इस दौरान इंडी गठबंधन में शामिल होने के ऑफर पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम ने ये साफ कर दिया कि वे किसी भी अन्य गठबंधन के साथ नहीं जाएंगे। वह NDA के साथ ही रहेंगे।
NDA में ही रहेंगे
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं। वह एनडीए में ही रहेंगे। दूसरे गठबंधन से मिल रहे ऑफर को उन्होंने खारिज कर दिया।
विकास परियोजनाओं का किया निरीक्षण
इससे पहले मुख्यमंत्री ने रामदयालु में बनने वाले आरओबी का निरीक्षण किया। इसके अलावा औराई में बागमती पर बनने वाले पुल और गरहां-हटौरी-अतरार-भनगामा-औराई के कार्य का नक्शे से अवलोकन किया। इसके बाद मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन का स्थल निरीक्षण किया।
इसके बाद नरौली पंचायत सरकार भवन में मनरेगा पार्क का उद्घाटन किया। यहां उन्होंने जीविका स्टाल और पंचायत भवन का जायजा लिया। नरौली में ही बृहद आश्रय गृह का उदघाटन किया। यहीं प्रेक्षा गृह समेत कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया।