Saturday , February 22 2025
Breaking News

कांग्रेस नेता ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जीत को चुनौती देते हुए बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ का दरवाजा खटखटाया

कांग्रेस नेता प्रफुल्ल विनोदराव गुडधे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जीत में प्रक्रियागत खामियों का दावा करते हुए शनिवार को बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ का दरवाजा खटखटाया।

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए पिछले साल हुए चुनाव में गुडधे नागपुर दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में फडणवीस से 39,710 मतों से हार गए थे। गुडधे के वकील एबी मून ने बताया कि उन्होंने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है, क्योंकि चुनाव के दौरान ‘‘कई अनिवार्य प्रावधानों का पालन नहीं किया गया।’’

मून ने कहा कि उन्होंने अदालत से परिणाम को ‘‘अमान्य’’ घोषित करने का आग्रह किया है। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता यशोमति ठाकुर जिन्हें तिओसा सीट से हार मिली थी, पार्टी के उनके पांच सहयोगियों और एक राकांपा (एसपी) नेता ने भी इसी तरह की याचिकाएं दायर की हैं।