सिडनी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पहली पारी सिडनी टेस्ट में 185 रन पर ढेर हो गई। भारतीय टीम 72.2 ओवर ही खेल सकी। टीम के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक बार फिर नाकाम साबित हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पहली पारी सिडनी टेस्ट में 185 रन पर ढेर हो गई। भारतीय टीम 72.2 ओवर ही खेल सकी। टीम के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। भारत ने इस मुकाबले के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा को बाहर बैठाया हुआ है, लेकिन पहली पारी में इसका फायदा नजर नहीं आया।