Saturday , January 4 2025
Breaking News

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड, डीएम बागपत ने कक्षा एक से कक्षा बारह तक के सभी स्कूलों की 6 जनवरी तक अवकाश की घोषणा

बागपत  पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण डीएम बागपत ने कक्षा के एक से कक्षा बारह तक के सभी स्कूलों में तीन व चार जनवरी को अवकाश की घोषणा की है। वहीं 5 और 6 को सार्वजनिक अवकाश है। ऐसे में परिजनों और स्टूडेंट्स को चार दिन की राहत मिलेगी।

बारिश के बाद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है। सर्दी का सितम तेजी से बढ़ा और दिन व रात का तापमान भी नीचे आया। दिन का तापमान भी 14 डिग्री के आसपास चल रहा है। सोमवार को भी सूरज नहीं निकला। लगातार पांचवे दिन भी सूरज नहीं निकलने से दिनभर लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए। मेरठ मुजफ्फरनगर व बागपत समेत वेस्ट यूपी के सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बागपत में कक्षा एक से 12 तक के समस्त विद्यालयों की छुट्टी करने की घाेषणा की गई है।

शीतलहर और हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। दिन ढलते ही बाजारों में भीड़ कम हो जाती है और लोग जल्द घरों में कैद हो जाते हैं। अभी दो तीन दिन ठंड से निजात के कोई आसार नहीं हैं। गुरुवार कोहरा छाने के आसार हैं।बागपत के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कक्षा 1 से लेकर 12 तक के समस्त  विद्यालयों की शीत लहर के दृष्टिगत दिनांक 3 व 4 जनवरी2025 का अवकाश घोषित किया है। तथा 5 व 6 जनवरी का सार्वजनिक अवकाश  रहेगा।