लखनऊ
लखनऊ में चार बहनों और मां की हत्या करने वाले अशद ने छह मिनट का वीडियो बनाया। पुलिस कस्टडी के दौरान वह उस वीडियो पर आए रिएक्शन पूछता रहा। नाका स्थित होटल शरणजीत में मां और चार बहनों की हत्या के आरोपी अशद ने सबको मौत की नींद सुलाने के बाद छह मिनट 54 सेकंड का वीडियो बनाया। वीडियो में अशद ने कहा कि बस्ती वालों की वजह से उसने परिवार की हत्या की है। बस्ती वालों ने घर छीनने की कोशिश की। बहुत लोगों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। सरकार मेरे घर पर मंदिर बनाए। मकान के भीतर मौजूद सामान अनाथालय में दिया जाए। बस्ती वालों के कारण हम फुटपाथ पर सो रहे हैं और ठंड में भटक रहे हैं।
डीसीपी मध्य रवीना त्यागी के मुताबिक वीडियो में अशद ने कुछ लोगों पर घर कब्जाने का आरोप लगाया है। आरोपी ने नौ लोगों के नाम भी लिए हैं। वीडियो में अशद बोल रहा है कि परिवार की मौत के जिम्मेदार बस्ती वाले हैं। बस्ती के कुछ लोग उसकी बहनों को हैदराबाद में बेचना चाह रहे थे। आरोपी का कहना है कि उसे और उसके पिता को बस्ती वाले जेल भिजवाना चाह रहे थे, ताकि उसकी बहनों को बेच सकें। ऐसा न हो, इसलिए उसने पिता के साथ मिलकर मां और बहनों की हत्या कर दी।
वीडियो बनाकर बोला, करना चाहते थे धर्म परिवर्तन