Monday , January 6 2025
Breaking News

साल के दूसरे दिन बाजार ने मारी उछाल, सेंसेक्स 1200 अंक चढ़ाए निफ्टी 24080 के पार

नई दिल्ली 

गुरुवार को सुबह 01 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 1,229.42 (1.56%) अंकों की बढ़त के साथ 79,759.48 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 342.00 (1.44%) अंक चढ़कर 24,084.90 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। बीएसई के अनुसार निवेशकों की संपत्ति आज 3.35 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 447.79 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि बुधवार को बाजार का पूंजीकरण 444.43 लाख करोड़ रुपये था। आइए जानें बाजार का विस्तृत हाल।एशियाई बाजार में गिरावट के बावजूद भारतीय बेंचमार्क सूचकांक साल के दूसरे दिन गुरुवार को मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे। अगले हफ्ते कंपनियों के तिमाही नतीजे आने शुरू हो जाएंगे उससे पहले ऑटो, आईटी और वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी। सुबह 01 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 1,229.42 (1.56%) अंकों की बढ़त के साथ 79,759.48 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 342.00 (1.44%) अंक चढ़कर 24,084.90 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। बीएसई के अनुसार निवेशकों की संपत्ति आज 3.35 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 447.79 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि बुधवार को बाजार का पूंजीकरण 444.43 लाख करोड़ रुपये था।

इससे पहले, घरेलू शेयर बाजार नए साल के दूसरे दिन यानी गुरुवार को हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 242.95 अंक चढ़कर 78,750.36 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 69.25 अंक चढ़कर 23,812.15 अंक पर आ गया। इसके साथ ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 85.73 पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,782.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।ऐसी रही बाजार की चाल

घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 242.95 अंक चढ़कर 78,750.36 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 69.25 अंक की बढ़त के साथ 23,812.15 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। एनटीपीसी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और अदाणी पोर्ट्स के शेयर नुकसान में रहे।

नए साल का आगाज हरियाली के साथ हुआ
इससे पहले स्थानीय शेयर बाजार में नए साल के पहले दिन तेजी लौटी थी और बीएसई सेंसेक्स 368 अंक से अधिक बढ़कर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी भी 23,700 अंक के पार निकल गया था। बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स में दो दिन से जारी गिरावट पर विराम लगा था और यह साल 2025 के पहले दिन 368.40 अंक यानी 0.47 प्रतिशत चढ़कर 78,507.41 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 617.48 अंक तक उछल गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 98.10 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,742.90 अंक पर बंद हुआ था।

2024 में कैसी रही थी चाल?
बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 109.12 अंक टूटा था, जबकि एनएसई निफ्टी में मामूली 0.10 अंक की गिरावट आई थी। बीते साल 2024 में सेंसेक्स 5,898.75 अंक यानी 8.16 प्रतिशत चढ़ा जबकि निफ्टी में 1,913.4 अंक यानी 8.80 प्रतिशत की तेजी रही।