नई दिल्ली
गुरुवार को सुबह 01 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 1,229.42 (1.56%) अंकों की बढ़त के साथ 79,759.48 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 342.00 (1.44%) अंक चढ़कर 24,084.90 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। बीएसई के अनुसार निवेशकों की संपत्ति आज 3.35 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 447.79 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि बुधवार को बाजार का पूंजीकरण 444.43 लाख करोड़ रुपये था। आइए जानें बाजार का विस्तृत हाल।एशियाई बाजार में गिरावट के बावजूद भारतीय बेंचमार्क सूचकांक साल के दूसरे दिन गुरुवार को मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे। अगले हफ्ते कंपनियों के तिमाही नतीजे आने शुरू हो जाएंगे उससे पहले ऑटो, आईटी और वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी। सुबह 01 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 1,229.42 (1.56%) अंकों की बढ़त के साथ 79,759.48 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 342.00 (1.44%) अंक चढ़कर 24,084.90 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। बीएसई के अनुसार निवेशकों की संपत्ति आज 3.35 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 447.79 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि बुधवार को बाजार का पूंजीकरण 444.43 लाख करोड़ रुपये था।
इससे पहले, घरेलू शेयर बाजार नए साल के दूसरे दिन यानी गुरुवार को हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 242.95 अंक चढ़कर 78,750.36 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 69.25 अंक चढ़कर 23,812.15 अंक पर आ गया। इसके साथ ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 85.73 पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,782.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।ऐसी रही बाजार की चाल