Monday , December 23 2024
Breaking News

गलतफहमी पैदा करना सही नहीं… छगन भुजबल को लेकर अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी, बोले-कभी-कभी नए लोगों को भी मौका देना चाहिए

राकांपा नेता छगन भुजबल को लेकर लगातार अटकलों का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि नई महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज हैं। हालांकि, पूरे मामले को लेकर पार्टी प्रमुख अजित पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पवार ने कहा कि कभी-कभी नए लोगों को मौका देना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने भुजबल का नाम लिए बिना कहा कि गलतफहमी पैदा करना… सही नहीं है। वह एक ऐसे समाधान का संकेत भी दे रहे थे जो भुजबल को संतुष्ट कर सकता है – जो पिछले साल राकांपा संस्थापक शरद पवार के खिलाफ विद्रोह में उनके साथ आने वाले 40 से अधिक विधायकों में से एक थे।

अजित पवार ने संकेत देते हुए कहा कि 77 वर्षीय ओबीसी नेता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में कोई पद दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र में अधिक उम्र के लोगों को मौका देने के बारे में भी सोचा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसलिए गुस्सा जाहिर कर रहे हैं क्योंकि उन्हें कैबिनेट में नहीं लिया गया। लेकिन कभी-कभी नए लोगों को मौका देना पड़ता है। बेवजह गलतफहमी पैदा करना ठीक नहीं है।

अजित पवार ने कहा कि हमने यह भी सोचा है कि हम (वरिष्ठ) लोगों को (राज्य सरकार में) एक और मौका देने के बजाय केंद्र में कैसे मौका दे सकते हैं। अजित पवार कभी भी दूसरों का अनादर नहीं करेंगे। लेकिन कभी-कभी बेवजह गलतफहमी पैदा करना ठीक नहीं है। अजित पवार की राकांपा राज्य (सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के हिस्से के रूप में) और संघीय (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के हिस्से के रूप में) स्तर पर मोदी की भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा है। अपने 41 विधायकों के समर्थन के बदले में पार्टी को अब तक नौ मंत्री पद दिए गए हैं।

महाराष्ट्र की नई महायुति सरकार में शामिल नहीं किए जाने से नाराज चल रहे राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने सोमवार को यहां मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस से मुलाकात की। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भुजबल ने कहा कि उन्होंने राज्य में मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक माहौल पर सीएम के साथ विस्तृत चर्चा की। मुंबई में फडनवीस के ‘सागर’ बंगले पर लगभग 30 मिनट की बैठक के दौरान पूर्व राज्य मंत्री के साथ उनके भतीजे समीर भुजबल भी थे।