नई दिल्ली डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान शैंकी सिंह ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वस्थ रहने के लिए फिट खाना चाहिए और साइकिल चलानी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के साथ फिट इंडिया सनडे ऑन साइकिल पहल के पहले कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि देशभर के 1100 स्थानों से लोग इस पहल से जुड़े हैं। मांडविया ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए देश के लोगों को फिट रहने की आवश्यकता है।
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, “साइकिल चलाना एक अच्छा व्यायाम है। यह प्रदुषण का भी समाधान है। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए देश के लोगों को फिट रहना होगा। फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल पहल के माध्यम से हम फिट इंडिया आंदोलन को बढ़ावा दे रहे हैं।”