Thursday , January 23 2025
Breaking News

फिट इंडिया सनडे ऑन साइकिल पहल के पहले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हुए शामिल

नई दिल्ली डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान शैंकी सिंह ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वस्थ रहने के लिए फिट खाना चाहिए और साइकिल चलानी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के साथ फिट इंडिया सनडे ऑन साइकिल पहल के पहले कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि देशभर के 1100 स्थानों से लोग इस पहल से जुड़े हैं। मांडविया ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए देश के लोगों को फिट रहने की आवश्यकता है।

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, “साइकिल चलाना एक अच्छा व्यायाम है। यह प्रदुषण का भी समाधान है। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए देश के लोगों को फिट रहना होगा। फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल पहल के माध्यम से हम फिट इंडिया आंदोलन को बढ़ावा दे रहे हैं।”

डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान भी हुए कार्यक्रम में शामिल
डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान शैंकी सिंह ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वस्थ रहने के लिए फिट खाना चाहिए और साइकिल चलानी चाहिए। शैंकी सिंह ने आगे कहा, “मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि फिट इंडिया मूवमेंट हो रहा है। लोगों के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि साइकिल चलाना खुद को फिट रखने का एक अच्छा तरीका है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई एक बहुत अच्छी पहल है।”

सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अंकुर कुमार ने कहा, “इस पहल से लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखेगा। यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि केंद्रीय मंत्री हमारे साथ शामिल हुए।”

केंद्रीय मंत्री ने चलाई साइकिल
केंद्रीय खेल मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार,  केंद्रीय मंत्री ने कर्मियों के साथ मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम (एमडीसीएनएस) से कर्तव्य पथ के माध्यम से साइकिल से यात्रा की। इस अभियान में शामिल होने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में आम जनता के अलावा एथलिट्स, फिटनेस इंफ्लूएंसर, दिल्ली-एनसीआर के साइक्लिंग क्लबों के सदस्यों, माई भारत के वोटंटियर्स भी शामिल हुए। बता दें कि 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी। यह मूवमेंट स्वास्थ्य पहलू, खेल पहलू और देश के स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।