Thursday , January 23 2025
Breaking News

कुछ साल पहले कहा जाता था कि आईफोन और वह भी बिहार में! अब समय आ रहा है, जब tYn gh आईफोन बिहार में तैयार होकर देशभर में बिकsxk

चुनावी साल में बिहार में उद्योगों की बहार लाने का प्रयास सामने आ रहा है। जितनी बातें सामने आ रहीं, वह संकेत दे रहीं कि बिहार में आईफोन तक बनने लगेगा। सीमेंट फैक्टरियों के साथ अडाणी के प्लांट भी आ सकते हैं। देखिए तैयारी…

कुछ साल पहले कहा जाता था कि आईफोन और वह भी बिहार में! अब समय आ रहा है, जब आईफोन ही बिहार में तैयार होकर देशभर में बिकने के लिए जाएगा। जी हां, कुछ इसी तरह की तैयारी है। राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने चुनावी साल 2025 के पहले बड़ी योजना के साथ पटना में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के बहाने देश-दुनिया के निवेशकों को न केवल बुलाया है, बल्कि पूरी तैयारी पहले से कर रखी है। यह तैयारी बता रही है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल दोगुना संख्या में निवेशक बिहार सरकार के साथ समझौता करार (MOU) करेंगे। उनमें सीमेंट कंपनियों के साथ अडाणी समूह के प्लांट और आईफोन निर्माता कंपनी तक का नाम हो सकता है। समिट के दूसरे दिन शुक्रवार को करार करने वाली कंपनियां औपचारिक तौर पर सामने आएंगी।