Sunday , February 23 2025
Breaking News

आज शाम को महिलाओं के हित में सीएम नीतीश किसी बड़े एजेंडे पर मुहर लगा सकते हैं

पटना बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बयानों और घोषणाओं से आगे बढ़कर सीएम नीतीश कुमार कुछ बड़े निर्णय लेने वाले हैं। प्रगति यात्रा से पहले आज होने वाली कैबिनेट बैठक में रोजगार के साथ महिलाओं की बात हो तो आश्चर्य नहीं।

जैसे जैसे बिहार विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है, वैसे ही पक्ष और विपक्ष की पार्टी वोट के लिए कई तरह के लोक लुभावन वादे कर रही। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार बनने के बाद “माई बहिन मान योजना” के तहत महिलाओं को 2500 रुपए हर माह देने का वादा कर चुके हैं। ऐसे में संभावना है कि नीतीश सरकार भी महिलाओं के लिए जल्द ही बड़ा एलान करें। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज केबिनेट की बैठक बुलाई गई है। चर्चा है कि राज्य की महिलाओं के हित में सीएम नीतीश किसी बड़े एजेंडे पर मुहर लगा सकते हैं। बैठक शाम पांच से शुरू होगी।

दो दिसंबर की बैठक में 33 प्रस्तावों पर लगी थी मुहर
इससे पहले दो दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई थी। इसमें 33 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। नीतीश सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी गई। जमीन सर्वे के लेकर हो रही परेशानी को देखते हुए बिहार सरकार ने इसकी छह महीना बढ़ा दी। हालांकि, इसके संकेत पहले ही दे दिए गए थे। बिहार सरकार ने मंत्री दिलीप जायसवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान जमीन सर्वे में लोगों को छूट देने का एलान किया था। इसके अलावा राज्य में पर्यटन के विकास को बढ़ावा देने के लिए सहरसा के मत्स्यगंधा झील और कैमूर के करमचट में ईको टूरिज्म हब बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी थी।