Thursday , January 23 2025
Breaking News

अश्विन के संन्यास को लेकर कप्तान रोहितज शर्मा ने कहा -अश्विन को ध्यान में रखते हुए, अगर वह ऐसा सोचते हैंए तो हमें उन्हें इस तरह से सोचने की अनुमति देनी चाहिए

ब्रिस्बेन

अश्विन के संन्यास लेने वाले फैसले के बाद रोहित ने खुलासा किया कि उन्हें अश्विन के फैसले के बारे में तब पता चला जब वह पर्थ पहुंचे थे। भारतीय कप्तान ने खुलासा किया कि अश्विन टीम की योजनाओं और संयोजन को समझते हैं और इसलिए उन्होंने संन्यास का एलान ब्रिसबेन में मैच के बाद किया।

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को अचानक से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने खेल के तीनों प्रारूप से संन्यास ले लिया है। हालांकि, वह घरेलू टूर्नामेंट्स और आईपीएल खेलते रहेंगे। अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे। वहीं, उन्होंने संन्यास का एलान किया। इस दौरान रोहित ने खुलासा किया कि उन्होंने आर अश्विन को गुलाबी गेंद के टेस्ट के लिए बने रहने के लिए कहा था। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचने के बाद ही संन्यास का फैसला किया था। एडिलेड डे नाइट टेस्ट में खेलने वाले अश्विन को पर्थ और ब्रिसबेन में टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुना गया था। रोहित ने खुलासा किया कि अश्विन टीम का साथ छोड़ देंगे और 19 दिसंबर को घर वापस जाएंगे।

रोहित को पर्थ पहुंचने पर संन्यास का पता चला

अश्विन के संन्यास लेने वाले फैसले के बाद रोहित ने खुलासा किया कि उन्हें अश्विन के फैसले के बारे में तब पता चला जब वह पर्थ पहुंचे थे। भारतीय कप्तान ने खुलासा किया कि अश्विन टीम की योजनाओं और संयोजन को समझते हैं और इसलिए उन्होंने संन्यास का एलान ब्रिसबेन में मैच के बाद किया। रोहित ने कहा, ‘जब मैं पर्थ आया तो मैंने आर अश्विन के संन्यास के बारे में सुना। मैं टेस्ट के पहले कुछ दिनों तक वहां नहीं था। तभी से उनके दिमाग में यह बात थी। जाहिर तौर पर इसके पीछे कई चीजें हैं।’

‘अश्विन संयोजन के बारे में समझते हैं’

रोहित ने कहा, ‘अश्विन खुद इसका जवाब देने में सक्षम होंगे। वह समझते हैं कि हम किस तरह के संयोजन के बारे में सोच रहे हैं। जब हम यहां आए थे, तब भी हम निश्चित नहीं थे कि कौन सा स्पिनर खेलने जा रहा है। हम सिर्फ यह आकलन करना चाहते थे कि हम किस तरह की परिस्थितियों में खेलेंगे। लेकिन हां, जब मैं पर्थ पहुंचा तो हमने बातचीत की और किसी तरह उन्हें गुलाबी गेंद वाले टेस्ट मैच के लिए रुकने के लिए मना लिया। ऐसा इसलिए हुआ कि उन्हें लगा कि अगर अभी सीरीज में मेरी जरूरत नहीं है, तो बेहतर होगा कि मैं खेल को अलविदा कह दूं।’

‘अश्विन को फैसला लेने की अनुमति है’

रोहित ने कहा, ‘अश्विन को ध्यान में रखते हुए, अगर वह ऐसा सोचते हैं, तो हमें उन्हें इस तरह से सोचने की अनुमति देनी चाहिए। हम सभी को उनके फैसले का समर्थन करना चाहिए। मैं अभी यही सोच रहा हूं और गौतम गंभीर की भी यही मानसिकता है। यह महत्वपूर्ण है उनके जैसे खिलाड़ी को, जिसने टीम के साथ बेहतरीन पल बिताए हैं, इस तरह का फैसला करने की इजाजत है।’