Wednesday , December 18 2024
Breaking News

सीएम योगी रविवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा शामिल हुए, बोले- सरदार पटेल वर्तमान भारत के शिल्पी थे

लखनऊ

सीएम योगी रविवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का पूरा जीवन राष्ट्र व भारत मां के चरणों में समर्पित था। गुजरात में सहकारिता के मजबूत आंदोलन की पृष्ठभूमि में भी उनका विजन था।

यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया।

इस मौके पर सीएम ने कहा कि सरदार पटेल वर्तमान भारत के शिल्पी थे। उनका जीवन राष्ट्र एवं भारत मां के चरणों में समर्पित था। उन्होंने स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री के रूप में देश के एकीकरण के अभियान को नई ऊंचाइयां प्रदान कीं। साथ ही 563 से अधिक रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाया। आज का भारत सरदार पटेल की सूझबूझ का परिणाम है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत, सुरक्षित भारत की पृष्ठभूमि में सरदार पटेल की सोच, प्रयास व परिश्रम है।