Tuesday , December 17 2024
Breaking News

दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सात विकेट गंवाकर 405 रन बनाएं

ब्रिस्बेन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के शुरुआती दिन यानी शनिवार को बारिश ने खलल डाला और सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका। रविवार को मैच के दूसरे दिन का खेल हुआ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सात विकेट गंवाकर 405 रन बना लिए हैं।

दूसरे दिन का खेल खत्म

दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सात विकेट गंवाकर 405 रन बना लिए हैं। मिचेल स्टार्क सात रन और एलेक्स कैरी 45 रन बनाकर नाबाद हैं। ट्रेविस हेड ने 152 रन और स्टीव स्मिथ ने 101 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए।

रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी विकेट के 28 रन से आगे खेलना शुरू किया और दूसरे दिन 377 रन बनाए और सात विकेट गंवाए। बुमराह ने पहले सत्र में उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैकस्वीनी (9) को आउट कर दो झटके दिए। इसके बाद पहले सत्र में ही नीतीश रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन (12) को पवेलियन भेजा। हालांकि, इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी निभाई।

हेड ने टेस्ट करियर का नौवां और स्मिथ ने 33वां शतक जड़ा। स्मिथ 190 गेंद पर 12 चौके की मदद से 101 रन और हेड 160 गेंद पर 18 चौके की मदद से 152 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल मार्श पांच रन और कप्तान पैट कमिंस 20 रन बनाकर आउट हुए। कमिंस ने सातवें विकेट के लिए कैरी के साथ 58 रन की साझेदारी निभाई। बुमराह के अलावा सिराज और नीतीश को एक-एक विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका

385 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा। सिराज ने कमिंस को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह 20 रन बना सके। कमिंस ने एलेक्स कैरी के साथ सातवें विकेट के लिए 66 गेंद में 58 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल कैरी का साथ देने मिचेल स्टार्क आए हैं।

कमिंस और कैरी भी जमे

ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट गंवाकर 370 से ज्यादा रन बना लिए हैं। फिलहाल एलेक्स कैरी और पैट कमिंस मैदान पर जमे हुए हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। कैरी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं।

 ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका

327 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाते हुए ट्रेविस हेड को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह 160 गेंद में 18 चौके की मदद से 152 रन बना सके। फिलहाल कप्तान पैट कमिंस और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं। बुमराह ने इससे पहले स्टीव स्मिथ (101), मिचेल मार्श (5), मैकस्वीनी (9) और उस्मान ख्वाजा (21) को आउट किया था। उन्होंने टेस्ट करियर में 12वीं बार पारी में पांच विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका

326 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा। बुमराह तीसरे सत्र में कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने शतकवीर स्टीव स्मिथ को आउट करने के बाद मिचेल मार्श को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया है। मार्श पांच रन बना सके। ट्रेविस हेड के 150 रन भी पूरे हो चुके हैं। फिलहाल उनका साथ देने एलेक्स कैरी आए हैं।

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका

ऑस्ट्रेलिया को 317 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। स्टीव स्मिथ टेस्ट करियर का 33वां शतक लगाकर आउट हुए। उन्हें बुमराह ने रोहित के हाथों कैच कराया। स्मिथ ने अपनी 101 रन की पारी में 12 चौके लगाए। साथ ही ट्रेविस हेड के साथ मिलकर 75 पर तीन से स्कोर 317 तक ले गए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी हुई। फिलहाल एक और शतकवीर ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श क्रीज पर हैं।