Thursday , January 23 2025
Breaking News

तबीयत बिगड़ने पर मशहूर फिल्म निर्देशक और निर्माता सुभाष घई लीलावती अस्पताल में भर्ती

मशहूर फिल्म निर्देशक और निर्माता सुभाष घई को शनिवार को मुंबई में बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें बोलने में कठिनाई और याददाश्त खोने की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया।हालांकि, निर्माता के प्रवक्ता ने बताया है कि उन्हें नियमित जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था और फिलहाल वह बिल्कुल ठीक हैं।
घई के प्रवक्ता ने कहा, घई बिल्कुल ठी हैं। उन्हें नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। आपके प्यार और चिंता के लिए आपका धन्यवाद।इससे पहले अस्पताल की ओर से बताया गया था कि घई इस्केमिक हृदय रोग के मरीज हैं और हाल ही में उन्हें हाइपोथायरायडिज्म का भी पता चला था। हालांकि, प्रवक्ता की ओर मिले नए अपडेट के बाद अब घई के प्रशंसकों ने राहत की सांस ली है।
घई पिछले दिनों गोवा में हुए अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने अपनी किताब कर्मा चाइल्ड लॉन्च की थी। इसमें उन्होंने अपने उन संघर्षों और तकलीफों के बारे में लिखा है, जिनका फिल्मकार ने फिल्में बनाते दौरान सामना किया।उनकी सफल फिल्म ताल को रिलीज हुए भी 25 साल हो गए हैं। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी आईएफएफआई 2024 में रखी गई थी और फिल्म ने समारोह में खूब वाहवाही लूटी थी।
घई ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड में एक अभिनेता के तौर पर की थी।उन्होंने तकदीर और आराधना जैसी कई हिट फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाईं। इसके बाद वह उमंग और गुमराह जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका में भी नजर आए, लेकिन एक एक्टर के तौर पर वह ज्यादा सफलता हासिल न कर सके, जिसके बाद उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा और खूब सफलता हासिल की।
घई को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए लगभग 57 साल हो गए हैं। उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 1967 में की थी और तब से लेकर अब तक वह दर्जनों फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उनकी 13 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही हैं।घई की लोकप्रिय फिल्मों में कालीचरण, कर्ज, हीरो, राम लखन, सौदागर, खलनायक, परदेस, और ताल शामिल हैं।साल 2006 में उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।