Sunday , December 22 2024
Breaking News

संभल हिंसा में विदेशी कारतूस और तीन अलग-अलग बोर की पिस्टल के इस्तेमाल की पुष्टि हुई

संभल

संभल हिंसा में विदेशी कारतूस और तीन अलग-अलग बोर की पिस्टल के इस्तेमाल की पुष्टि हुई है। पुलिस को घटनास्थल से पाकिस्तान और अमेरिका निर्मित कारतूस व खोखे मिले हैं। एसआईटी उपद्रवियों और पिस्टल की तलाश में जांच कर रही है।

पुलिस का कहना है कि जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल हुआ था, यह स्पष्ट हो गया है। जांच में यह भी पता चला है कि बवाल में तीन अलग-अलग बोर की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, पुलिस को अभी तक इन पिस्टल और इनका इस्तेमाल करने वाले उपद्रवियों की जानकारी नहीं मिली है।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि दो एसआईटी टीम मामले की जांच कर रही हैं। एसआईटी आरोपियों की तलाश में लगी है। एसपी ने बताया कि दो कारतूस और आठ खोखे मिले हैं। जिसमें 9एमएम बोर का एक कारतूस और एक खोखा पाकिस्तान निर्मित है। जबकि, 7.65 एमएम का एक कारतूस और एक खोख, 312 बोर का एक कारतूस और तीन खोखे अमेरिका निर्मित हैं।
.32 बोर के दो खोखे मिले हैं वह भारत निर्मित हैं या विदेशी इसकी छानबीन फॉरेंसिक टीम कर रही है। एसपी ने बताया कि यह सभी कारतूस और खोखे जामा मस्जिद के पीछे टंकी रोड से नीम वाली जियारत तक बरामद किए गए हैं। शुक्रवार को नमाज के चलते छानबीन टीमों द्वारा नहीं की गई है।
शनिवार को फिर से छानबीन कराई जाएगी। मालूम हो 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान उपद्रव किया गया था। जिसमें पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई थी। इसी दौरान पिस्टल का भी इस्तेमाल किया गया। बवाल के बाद छानबीन करने पहुंची एसआईटी को यह कारतूस और खोखे मिले हैं।
Sambhal violence: Firing was done three different pistols, account also taken from license holders

जामा मस्जिद सर्वे के दौरान बवाल की चपेट में मोहल्ला कोटगर्वी, नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा आया है। इस इलाके में 20 हजार से ज्यादा आबादी है। इन तीनों ही इलाके में शस्त्र लाइसेंस भी काफी हैं। इन सभी लाइसेंस धारकों का डाटा निकाला जाएगा। एसपी ने बताया कि इन लाइसेंस धारकों से कारतूस इस्तेमाल का हिसाब लिया जाएगा। जिससे यह स्पष्ट हो सके कि इन लाइसेंस धारकों के कारतूस तो बवाल में इस्तेमाल नहीं किए गए हैं। इस छानबीन को भी एसआईटी ही करेगी।