Thursday , January 23 2025
Breaking News

मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी की गोली मारकर हत्या, केजरीवाल बोले.- बीजेपी से अब दिल्ली की क़ानून व्यवस्था नहीं संभल रही

राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के एक और मामले में, शाहदरा इलाके में एक व्यक्ति उस समय घायल हो गया जब दो लोगों ने उस पर गोली चला दी, जब वह सुबह की सैर से लौट रहा था। बाद में उनकी मृत्यु हो गई और उनकी पहचान कृष्णा नगर के 52 वर्षीय सुनील जैन के रूप में हुई। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह बर्तनों का कारोबार करने वाले कारोबारी थे। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह बर्तनों का कारोबार करने वाले कारोबारी थे। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है और आगे की जांच की जा रही है। डीसीपी शाहदरा ने कहा कि फ़र्श बाज़ार थाना क्षेत्र में सुनील जैन नामक व्यक्ति को गोली लगी हुई अवस्था में पाया गया। बताया गया कि मोटरसाइकिल पर आए दो लोगों ने उसे गोली मार दी। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है. आगे की जांच जारी है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में खराब कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए गृह मंत्रालय की आलोचना की।

केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली को जंगल राज बना दिया। चारों तरफ़ लोग दहशत की ज़िंदगी जी रहे हैं। बीजेपी से अब दिल्ली की क़ानून व्यवस्था नहीं संभल रही। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी। वहीं, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि क्राइम कैपिटल – शाहदरा जिले में सुबह ही गोलियों की आवाज गूंज उठी जब बर्तन व्यापारी संजय जैन मॉर्निंग वॉक करके अपनी स्कूटी से घर की तरफ लौट रहे थे तभी बदमाशों ने रोक कर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। बताया जा रहा है कि 6 से 7 राउंड फायर चले और सभी गोलियां संजय जैन को लगी है।