Thursday , January 23 2025
Breaking News

कन्नौज जिले में दर्दनाक सड़क हादसा , एक की मौत हुई जबकि 28 लोग घायल

कन्नौज कन्नौज जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक की मौत हुई जबकि 28 लोग घायल हो गए। जिसमें छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कन्नौज के तिर्वा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सिकरोरी गांव के पास रविवार रात करीब एक बजे बड़ा हादसा हुआ। यात्रियों से भरी स्लीपर बस वाहन को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व राहत दल ने 29 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
यहां से छह को गंभीर देख कानपुर (हैलट) रेफर कर दिया गया। वहीं कुछ देर बाद पलटी बस से कार टकरा गई। इससे कार सवार एक शख्स की मौत हो गई। स्लीपर बस पश्चिम बंगाल से गुरुग्राम जा रही थी। इसमें 50 लोग सवार थे। जिला अस्पताल में घायल चालक पंकज ने बताया कि ज्यादातर यात्री सो रहे थे। अचानक लेन में दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
हादसे से बस में चीख-पुकार मच गई। थोड़ी देर में पहुंची यूपीडा टीम व पुलिस ने पलटी बस में से घायलों को बाहर निकाला। कई लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर जाने से घायल हुए थे। किसी का सिर फटा तो किसी की हड्डी टूट गई। ज्यादा घायल 29 लोगों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों से जिला अस्पताल भेजा गया। इमरजेंसी में सभी को भर्ती कर लिया गया।
गंभीर घायल छह लोग कानपुर (हैलट) के लिए रेफर कर दिए गए। दोपहर तक ज्यादातर घायलों को कानपुर भेज दिया गया। कम घायलों को उपचार कर छुट्टी दे दी गई। इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रही कार पलटी बस से टकरा गई। कार में दो अन्य लोग भी थे। हादसे के बाद वह नहीं दिखे। कार में फंसे शख्स को बाहर निकाला गया।
हल्की नब्ज चल रही थी। कुछ देर बाद मौत हो गई। मृतक की पहचान जनपद सिंगरौली के थाना मुरवा के मेनरोड सिंगरौली निवासी राकेशधर दुबे(50) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार में बैठे अन्य के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका।
ज्यादा गंभीर को हैलट भेज दिया गया: एसपी
एसपी प्रशांत वर्मा का कहना है कि स्लीपर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ समय के भीतर यूपीडा और तिर्वा, ठठिया थाने की पुलिस  पहुंच गई। राहत कार्य करते हुए सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। ज्यादा गंभीर को हैलट (कानपुर) भेज दिया गया। घायलों के परिवार वालों को सूचना दी जा रही है। कार के मृतक के परिवारीजनों को भी सूचना दी गई है। तहरीर मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

बस हादसे में ये हुए घायल
-शकीरुल(26) इनकी पत्नी तनुजा(21) निवासी सौसिटी, सेक्टर-40, गुरुग्राम।
-बिट्टृ (4) व जन्नतुल (30) पुत्र सफातुल्ला निवासी मीनापाड़ा, दक्षिणी दीनाजपुर, बंगाल।
-फिरोज हुसैन (23) निवासी सेमरिया, बंगाल।
-देवेंद्र(25) निवासी बंधा, थाना ऊसराहार, इटावा।
-फजरुल(30) निवासी नयापुर्वा, थाना रामपुर, जिला बरूअर, बंगाल।
-जितेंद्र (33) निवासी तेरपुर कला, गाजीपुर।
-राम (18), श्याम(15) व राहुल(21) पुत्र जुरेन, हमीरपुर, बंगाल।
-सुनीता देवी(34) पत्नी पंचम, इनका बेटा केशव (18) निवासी हमीरपुर, थाना केशवपुर, दिल्ली।
-नसरुल(32) निवासी बिटहार, थाना कुसमांडी, दीनाजपुर, बंगाल।
-उमर फारूक(24), अवातुल्ला(22) निवासी अनंतापुर, चापना दक्षिणी, दीनाजपुर, बंगाल।
-मो.हारून रफी (34) निवासी उत्तर दीनाजपुर, बंगाल।
-मंजूर आलम (30) निवासी काशीटंगा, थाना कटियागंज, उत्तरी दीनाजपुर, बंगाल।
– सुजीत सरकार (35) निवासी श्वेतपुर, जनपद दक्षिणी, दीनाजपुर, बंगाल।
– मुमताज (40) निवासी नया पारा, दक्षिणी दीनाजपुर, बंगाल।
– सईदुल्ला रहमान(30) निवासी काशीपुर, कुसमांडी, दक्षिणी दीनाजपुर, बंगाल।
– अयूब सरकार (18) निवासी परेर, थाना ईंटाहार, उत्तरी दीनाजपुर, बंगाल।
– अंदाहुल हक (22) पुत्र नुद्दू निवासी अंटूपुर, थाना कुसमांडी, दक्षिणी दीनाजपुर, बंगाल।
– चालक पंकज सिंह(40) निवासी भदौरियनपुर्वा, थाना बिधूना, जनपद औरैया।
-शोभा (35) पत्नी जुरेन निवासी कोटाग्राम, थाना हेमंताबाद, उत्तरी दीनाजपुर।
– ब्यूटी (20) पत्नी अवातुल्ला निवासी मीनापाड़ा थाना कुसमांडी दक्षिणी दीनाजपुर बंगाल।
– कलीम(22) निवासी रतनपुर, थाना गंगारामपुर, दक्षिणी दीनाजपुर, बंगाल।
– राहुल अमीन(19) व अनवार हुसैन (21) पुत्र नुद्दू  निवासी सारा मेनबाग, कुसमांडी, उत्तरी दीनाजपुर बंगाल।