नई दिल्ली। महाराष्ट्र में पांच दिसंबर को नई सरकार का गठन होगा। मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है। एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने यह जानकारी दी है। सरकार गठन को लेकर फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे की मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक बैठक में महायुति के तीनों दलों के बीच विभागों के बंटवारे पर सहमति बन चुकी है। हालांकि अभी तक सीएम चेहरे का एलान नहीं हुआ है।
विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी विधानसभा चुनाव में औंधे मुंह गिर गया। यह गठबंधन सिर्फ 48 सीटों पर सिमट गया। सबसे अधिक 20 सीटों पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने जीत दर्ज की। कांग्रेस ने 16 और शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) ने महज 10 सीटों पर चुनाव जीता है। दो सीटों पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली है।