Breaking News

पिता के कर्ज को बेटी ने 3 महीने जंजीर में जकड़ कर चुकाया

पटना। पिता के कर्ज की कीमत एक नाबालिक लड़की को महीनों जंजीर में जकड़कर चुकानी पड़ी. मानवता को शर्मसार करने वाली ये घटना बिहार के भोजपुर की है. बिहिया थाना क्षेत्र के टिपुरा गांव के लंबू खरवार ने गांव के ही केपी खरवार से कुछ पैसे कर्ज के तौर पर लिए थे जिसे वो समय पर नहीं चुका पाया.

गरीबी में जी रहे लंबू कर्ज नहीं चुका पाया और गांव से भाग गया. उसके बाद लंबू की पत्नी पर कर्ज चुकाने का दबाव बढ़ने लगा. बार-बार के तगादे से तंग आकर एक दिन वो भी अपने बेटे और नाबालिग बेटी के साथ घर से भागने लगी. लंबू की पत्नी और बेटे तो भागने में सफल रहे लेकिन नाबालिग बेटी को सूदखोर केपी खरवार के गुर्गों ने पकड़ लिया और घर लाकर उसे जंजीरों में बांध दिया.

नाबालिग बेटी के मुताबिक वो 3 महीने तक इस तरह से जंजीरों में जकड़ी रही. दिनभर में मात्र 1 बार उसे खाना दिया जाता था तथा अलग-अलग तरीकों से उसे प्रताड़ित किया जाता था. जब पुलिस को इसकी भनक लगी तब जाकर उसे बरामद किया गया.

पुलिस तत्काल पीड़ित नाबालिग को लेकर थाने ले आई, जहां थाना परिसर में ही जंजीर काटकर उसे मुक्त किया गया. इस दौरान आरोपी तो भाग निकले, लेकिन जंजीर बनाने वाले कारीगर को पुलिस ने दबोच लिया. नाबालिग पीड़िता के मुताबिक 3 महीने पहले हुई इस घटना के बाद से ही वो बंधक थी, जहां दिनभर काम कराने के बाद रात में उसे लोहे की जंजीर में जकड़ दिया जाता था ताकि वो भाग न पाए.

प्रताड़ना की हद थी कि जंजीर में जकड़ने वाले उसे दिनभर में मात्र एक बार का ही खाना देते थे. साथ ही, अलग-अलग तरीकों से उसे प्रताड़ित किया जाता था. पुलिस को पूरे मामले की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस टिपुरा गांव पहुंची और पीड़िता को वहां से छुड़ाया, लेकिन इस दौरान बच्ची को बंधक बनाने वाला केपी खरवार पत्नी समेत से फरार हो गया.

मौके से पुलिस ने जंजीर बनाने वाले कारीगर राम भरण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, जगदीशपुर एसडीपीओ मनजीत सिमरौन ने बताया कि पुलिस को इसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि एक लड़की को पिता के कर्ज के लिए बंधक बनाकर 3 महीने से रखा गया था. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद कर बंधक से मुक्त कराया. फिलहाल इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. बाकी अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.