Sunday , January 12 2025
Breaking News

70 से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को केजरीवाल सरकार देगी 2500 रुपये प्रति माह

दिल्ली सरकार शहर के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आई है। इस बात की जानकारी खुद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि अब 80 हजार नए पेंशनभोगियों को पेंशन मिलेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल 8,50,000 वृद्धों को पेंशन मिलेगी। केजरीवाल ने कहा कि 60 से 69 साल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 2,000 रुपये प्रति माह और 70 से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को 2500 रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं।

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि कैबिनेट ने इसे पास कर दिया है और आदेश लागू भी हो गया है। केजरीवाल के मुताबिक, 10,000 से ज्यादा नए आवेदन मिले हैं। केजरीवाल ने केंद्र पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां डबल इंजन की सरकार है, वहां बुजुर्गों को कम पेंशन मिलती है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में सिंगल इंजन की सरकार है तो रिटायर कर्मचारियों को 2500 रुपये पेंशन दी जाती है। इसलिए डबल इंजन की सरकार नहीं बल्कि सिंगल इंजन की सरकार चुनें। उन्होंने कहा, “जब मैं जेल गया तो वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दी गई। यह पाप है। जेल से बाहर आने के बाद पेंशन फिर से शुरू हो गई है।”