Saturday , December 21 2024
Breaking News

बिग बॉस का हिस्सा रहीं अभिनेत्री सना खान ने शादी के बाद बनाई फिल्मों से दूरी, जाने कैसे हुआ सना खान का निकाह

सना खान और अनस सईद की शादी आज यानी 21 नवंबर, 2020 में हुई। शादी के बाद सना ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। सना के पति सईद उनसे 7 साल छोटे हैं।

बिग बॉस का हिस्सा रहीं अभिनेत्री सना खान कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। सना खान ने अब एक्टिंग छोड़ दी है और वे अपने पति और घर परिवार को देख रही हैं। सना खान ने सूरत में इस्लामिक पादरी मुफ्ती अनस सईद से 21 नवंबर 2020 में शादी की। शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। सना खान की अनस सईद से पहली मुलाकात और शादी तक की पूरी कहानी।2017 में हुई थी मुलाकात
सना और अनस की पहली मुलाकात साल 2017 में मक्का में हुई। इस मुलाकात में अनस ने सना को बीजी यानी बड़ी बहन कह कर संबोधित किया था। मक्का में मिलने के बाद काफी समय बाद फिर दोनों की मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद अनस को सना से प्यार हो गया।

फोन और मैसेज पर नहीं देती थीं ध्यान
अनस सईद सना को कई मैसेज और फोन करते थे, जिसे वे अनदेखा करती रहीं। इस बारे में उन्होंने मौलवी से बात की। सना को मौलवी ने अनस से शादी की सलाह दी। उन्होंने मौलवी की सलाह मानी और अनस से शादी के लिए हामी भर दी। खास बात यह है कि अनस उम्र में सना से सात साल छोटे हैं।
शादी के बाद छोड़ दी एंटरटेनमेंट की दुनिया
सना खान ने शादी के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। मुफ्ती अनस ने सना खान को शादी के तोहफे के तौर पर एक एक्सक्लूसिव डायमंड रिंग गिफ्ट की थी। सना और अनस का बेटा भी है। दोनों ने अपने बेटे का नाम भी अपने मौलाना के नाम पर रखा, उसका नाम तारिक जमील है।
क्या करते हैं अनस सईद
अनस सईद एक इस्लामी विद्वान हैं बल्कि एक अच्छे व्यवसायी भी हैं। मुफ्ती अनस सैयद और उनका परिवार एक बड़ा हीरा व्यापारी है। सैयद अनस ने सूरत में 20 करोड़ का महल बनवाया है। भारत के बाहर भी उनके पास 50 करोड़ रुपये की संपत्ति है।