Sunday , December 22 2024
Breaking News

कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में अपने सभी चुनावी वादों को लागू किया है: उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार

लातूर । कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर महाराष्ट्र में गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में अपने सभी चुनावी वादों को लागू किया है। शिवकुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाए। उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) वाला महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा और महाराष्ट्र को एक बेहतर सरकार देगा।

शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने अपनी पांच प्रमुख चुनावी गारंटियां लागू की हैं, जिनमें गृहणियों को 3,000 रुपये मासिक सहायता, किसानों के लिए तीन लाख रुपये तक की ऋण माफी, प्रति परिवार 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, बेरोजगार युवाओं के लिए 4,000 रुपये मासिक भत्ता और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शामिल हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि धनराशि सीधे महिलाओं के बैंक खातों में जमा की जा रही है। शिवकुमार ने अगस्त में महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘आसमान छूती महंगाई ने नागरिकों पर भारी बोझ डाला है। उन्होंने इसके लिए धन का दुरुपयोग भी किया। एक नागरिक के तौर पर मुझे शर्म आती है।’’

उन्होंने भाजपा पर अपने पूर्व के वादों को पूरा न करने का भी आरोप लगाया, जिसमें लातूर में रेलवे कोच फैक्ट्री लगाना भी शामिल है, जिससे 50,000 नौकरियां पैदा होनी थीं। कांग्रेस नेता ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर झूठा प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘एक भी कोच नहीं बना, न ही किसी को रोजगार मिला।’’ कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने भविष्यवाणी की कि एमवीए राज्य की 288 विधानसभा सीट में से 175 से अधिक पर जीत हासिल करेगा और लोगों से दिवंगत मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटों अमित देशमुख और धीरज देशमुख को क्रमशः लातूर शहर और लातूर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्रों में चुनने की अपील की।