नई दिल्ली
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के सबसे बड़े और वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के पीछे गहलोत ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी भी लिखी है। गहलोत दिल्ली के नजफगढ़ से विधायक हैं और जाट समाज से आते हैं।
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के सबसे बड़े और वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत ने आप पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कैलाश ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर इस्तीफा दिया है। इससे पहले बीते अप्रैल महीने में राजकुमार आनंद ने भी अचानक पार्टी से सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।