Thursday , January 23 2025
Breaking News

प्रशांत किशोर का दावा बोले- आंकड़े बिहार को देश का सबसे गरीबए पिछड़ा और अशिक्षित राज्य बताते हैं

जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने राज्य की स्थिति को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र में भाजपा पर निशाना साधा और बदलाव का आह्वान किया। पत्रकारों से बात करते हुए, प्रशांत किशोर ने दावा किया कि आंकड़े बिहार को देश का सबसे गरीब, पिछड़ा और अशिक्षित राज्य बताते हैं और सीएम नीतीश को नीति आयोग की रिपोर्ट या आंकड़े जारी करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि बिहार और केंद्र में नीतीश कुमार, बीजेपी सत्ता में हैं। आज बिहार देश का सबसे गरीब, सबसे पिछड़ा, सबसे अशिक्षित, सबसे बेरोजगार राज्य है।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अगर हम जो कह रहे हैं वह गलत है तो नीतीश कुमार को नीति आयोग के आंकड़े और रिपोर्ट जारी करनी चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसा सिर्फ प्रशांत किशोर नहीं कह रहा है, केंद्र और बिहार सरकार के आंकड़े कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के 18-19 साल और लालू यादव-नीतीश कुमार के 35 साल के शासन के बाद यह स्थिति है। यह स्थिति बदलनी चाहिए और जनता भी यही चाहती है। नीतीश कुमार के ऐसा कहने से क्या होगा?

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सरकार के दौरान, कोई भी शाम के बाद अपने घरों से नहीं निकल सकता था, लेकिन उन्होंने और उनकी सरकार ने हिंदू, मुस्लिम, ऊंची जाति, दलित सहित सभी के लिए काम किया। आरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा, “हमने हिंदू, मुस्लिम, ऊंची जाति, पिछड़े, अति पिछड़े, दलित और महादलितों के लिए काम किया। हमने मुस्लिम समुदाय के लिए भी बहुत काम किया। मदरसों को सरकारी मान्यता दी गई और शिक्षकों को सरकारी स्कूल के शिक्षकों के बराबर वेतन दिया गया। वे (विपक्ष) वोट लेते रहे और कभी कुछ नहीं किया।