Tuesday , January 28 2025
Breaking News

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सुदूर वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ हुई सेना की मुठभेड़ में एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सुदूर वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ हुई सेना की मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है। पिछले 24 घंटे में यह तीसरी मुठभेड़ की घटना है। सुदूर वन क्षेत्र से पहले श्रीनगर के जबरवान जंगल में आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई थी। बता दें, दो दिन पहले आतंकवादियों ने दो ग्राम रक्षा रक्षकों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से सेना और पुलिस का आतंकवाद रोधी अभियान जारी है।

किश्तवाड़ में मुठभेड़

अधिकारियों ने बताया कि केशवान के जंगलों में सुबह 11 बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाश दलों ने छिपे हुए आतंकवादियों की घेराबंदी की। उन्होंने कहा कि दो ग्राम रक्षा रक्षकों की हत्या के बाद कुंतवाड़ा और केशवान के जंगलों में बृहस्पतिवार शाम से आतंकवाद रोधी अभियान जारी है। पुलिस ने कहा, ‘केशवान-किश्तवाड़ में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि तीन या चार आतंकवादी फंसे हुए हैं।’ अधिकारी ने बताया कि यह वही आतंकवादी समूह है जिसने दो निर्दोष ग्रामीणों की हत्या की थी।

श्रीनगर में मुठभेड़

श्रीनगर के जबरवान जंगल में हुई मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर श्रीनगर के जबरवान वन क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान गोलीबारी हुई।’