मुरादाबाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंदरकी में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि सपा के समर्थकों में गुंडागर्दी आम है और ऐसे अपराधियों को सख्ती से निपटने की जरूरत है। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि यूपी में बिना भेदभाव के विकास योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जा रहा है। मुरादाबाद के ब्रास उद्योग के विकास पर भी बात करते हुए उन्होंने कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा के समर्थन की अपील की।
कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सपा पर गुंडाराज को बढ़ावा देने और अपराधियों का समर्थन करने का आरोप लगाया। भदासना गांव में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस गाड़ी में दिखे सपा का झंडा-वह होगा गुंडा। उन्होंने कहा कि अब जनता के बीच यह धारणा बन गई है कि जहां दिखे सपाई- वहां बेटियां घबराई।
अपराधियों का संरक्षण और सपा का असली चेहरा
मुख्यमंत्री योगी ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि अगर किसी को सपा का असली चेहरा देखना है तो अयोध्या और कन्नौज की घटनाओं को देखें। जहां सपा के नेताओं ने महिलाओं के साथ गलत हरकत की। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा का घोषित पदाधिकारी तक बेटियों के साथ अनुचित व्यवहार करता है।