Thursday , January 23 2025
Breaking News

भाई दूज पर किसे गोला खिलाएंगी बहनें? हादसे ने ली तीन युवकों की जान

बिजनौर: बिजनौर जनपद में आज सुबह हुए हादसे के बाद तीन घरों में मातम पसर गया। दीपावली पर हुए इस हादसे में तीन घरों के चिराग बुझ गए। भाई दूज से एक दिन पहले हुए इस हादसे में तीन बहनों के भाइयों की मौत हो गई।

नजीबाबाद रोड पर हुआ हादसा
नजीबाबाद रोड पर अचानक सामने आए सांड को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाए तो कार अनियंत्रित हो गई जो कि पेड़ से टकराकर जा पलटी। हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई जबकि तीन जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

जन्मदिन मनाने निकले थे छह युवक
शुक्रवार की देर शाम करीब 10:00 बजे प्रतीक्षित पुत्र प्रमोद कुमार (24) निवासी प्रगति विहार आदमपुर, प्रद्युम्न पुत्र सत्येंद्र(24) निवासी शक्ति नगर बिजनौर यश राजपूत उर्फ अश्विनी (24) पुत्र अतुल राजपूत निवासी नई बस्ती, सारांश भारद्वाज पुत्र सुशील शर्मा (25) निवासी पंचवटी कॉलोनी, अनिरुद्ध कोहली निवासी सिविल लाइन और पार्थ त्यागी पुत्र ऋतुराज त्यागी निवासी नगीना फाटक के पास बिजनौर एक कार में सवार होकर घूमने के लिए निकले थे।

दो दोस्तों का था जन्मदिन, डिनर के लिए निकले थे सभी
बताया गया कि शुक्रवार को सारांश और एक अन्य दोस्त का जन्मदिन था। जिसके चलते सभी छह दोस्त खाना खाने की तैयारी में थे। इसी बीच अचानक नजीबाबाद रोड की ओर जा रहे थे।

जहां इंद्रलोक कॉलोनी के सामने अचानक सड़क पर सांड आ गया, जिसे बचाने के लिए ब्रेक लगाए तो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और फिर पलट गई।

हादसे में इन दोस्तों की हुई मौत
इस हादसे में यश राजपूत, सारांश भारद्वाज और अनिरुद्ध कोहली की मौत हो गई। मरने वाले तीनों दोस्तों के घर में कोहराम मचा हुआ है परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।