Sunday , December 22 2024
Breaking News

‘ट्रंप बदले की भावना-शिकायती रवैये से भरे हैं, व्हाइट हाउस में दुश्मनों की सूची लाएंगे’, कमला हैरिस का वार

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अब चंद दिनों का समय बचा है। इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर हमले जारी रखे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप लगातार अस्थिर हो रहे हैं। वे बदले की भावना से भरे हैं और बिना निगरानी वाली जबरदस्त ताकत रखते हैं।

लास वेगास में एक रैली के दौरान हैरिस ने कहा कि ट्रंप का सबकुछ नफरत पर आधारित है। वह लोगों को और ज्यादा बांटना चाहते हैं। कमला हैरिस ने कहा कि वह व्हाइट हाउस मे ‘दुश्मनों की एक लिस्ट’ लेकर आएंगे, जबकि वह खुद ‘कामों की लिस्ट’ लाएंगी।

कमला हैरिस के इस कार्यक्रम में गायिका और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज भी शामिल रहीं। इस दौरान डेमोक्रेट उम्मीदवार ने कहा, “हम जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप कौन हैं। वह कोई ऐसे शख्स नहीं हैं, जो आपकी जिंदगी को बेहतर बनाएंगे। वह कुछ ऐसे हैं, जो आपके जीवन को और अस्थिर करेंगे।”

अमेरिकी में राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होने वाले हैं, जिसमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में वापसी की कोशिशों में जुटे हैं, वहीं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनकर इतिहास रचने के करीब हैं।